कटघोरा; नगर पालिका परिषद् के एल्डरमेन बनाए गए सैय्यद अशफाक अली..,

नगर पालिका एल्डरमैन बनाए गए सैय्यद अशफाक अली..,

 

 

कटघोरा; छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मंत्रालय के द्वारा नगरीय निकायों हेतु नामांकित पार्षद (एल्डरमैन) बदल दिए गए हैं। इस संबंध में विभाग के उप सचिव एचआर दुबे द्वारा आज आदेश जारी कर दिया गया है, नगर पालिका परिषद कटघोरा में नामांकित पार्षद हनीफ मोहम्मद के निधन उपरांत रिक्त पद पर सैय्यद अशफाक अली मनोनित किए गए हैं।