गौरेला पेंड्रा मरवाही: महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष द्वारा लगाया गया सभी आरोप तथ्यहीन : भानूप्रताप कांग्रेस नेता व सरपंच प्रतिनिधि सेमरदर्री पंचायत..

महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष द्वारा लगाया गया सभी आरोप तथ्यहीन : भानूप्रताप कांग्रेस नेता व सरपंच प्रतिनिधि सेमरदर्री पंचायत

मरवाही : गौरेला पेंड्रा मरवाही : महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष ममता पावले द्वारा मरवाही जनपद के ग्राम पंचायत सेमरदर्री सरपंच व सरपंच पति पर अपने पद का दुरुप्रयोग कर भ्रष्टाचार एवम् कांग्रेस जनप्रतिनिध्यो की उपेक्षा का आरोप लगाया गया था … जिसमे आज पंचायत सेमरदर्री सरपंच प्रतिनिधि द्वारा लगे सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए बताया गया की सरपंच पर लगाए गए सभी आरोप तथ्यहीन है ,एक सोची समझी साजिश के तहत हमारी छवि खराब करने की कोसिस की जा रही है …ममता पावले सरपंच प्रत्याशी थी जो की वर्तमान सरपंच से 300 करीब वोटो से हारी थी ममता पावले सरपंच पद में हुई अपनी हार को पचा नहीं पा रही है जिसकी वजह से है अनर्गल आरोप लगाकर सरपंच व कांग्रेस पार्टी में मेरी छवि खराब करने की नाकाम कोशिश कर रही है ..वही एक कांग्रेस नेता होते हुए दूसरे कांग्रेस नेता के ऊपर गलत आरोप लगाना सही नही है…इससे पार्टी की छवि भी धूमिल हो रही है पार्टी के नेताओ को ध्यान देना चाहिए … ..साथ ही हम जिला प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग करते हैं !