गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिला के स्थापना दिवस पर प्रवक्ता कांग्रेस वीरेंद्र सिंह बघेल ने कहा कि मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी के नेतृत्व में गौरेला पेंड्रा मरवाही आगे बढ़ रहा है..

जीपीएम जिला के स्थापना दिवस पर प्रवक्ता कांग्रेस वीरेंद्र सिंह बघेल ने कहा कि मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी के नेतृत्व में गौरेला पेंड्रा मरवाही आगे बढ़ रहा है

माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन भुपेश बघेल जी ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के 6 माह के भीतर ही ‘ 2019 को 15 अगस्त के दिन जिला की घोषणा की

और नाम दिये गौरेला पेंड्रा मरवाही

लेकिन अगर हम माननीय मुख्यमंत्री जी के संकल्प और दृढ़ निश्चय को देखेंगे तो उन्होंने वो कार्य इस जिला के लिये किया है ‘ वो स्याद पूर्व के नेताओं ने नही किया

जिला की घोषणा भी उस समय किये जब स्वर्गीय पूर्व मुख्यमंत्री और उस समय विधायक रहे मरवाही के आदरणीय अजित जोगी जी जीवित थे

बिना कोई राजनीति और स्वार्थ के माननीय मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी ने जिला बनाया ‘ जिला तो उन्होंने बनाया ही साथ मे गौरेला पेंड्रा मरवाही को विकास के मुख्यधारा से भी जोड़ा

आज चमचमाती सड़क पुलिया स्वस्थ की बुनियादी सुविधाएं के साथ शिक्षा के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कार्य किये

आज विकाश के करोड़ो के कार्य मरवाही पेंड्रा गौरेला में हो रहा है

इसके लिये एक बार फिर मैं माननीय मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी और जिला के प्रभारी मंत्री माननीय जयसिंह अग्रवाल जी को दिल से धन्यवाद देता हूं ‘ साथ मे मरवाही विधायक डॉ के के ध्रुव जी भी तमाम विकास के कार्यो को क्रियान्वयन करके ‘ गौरेला पेंड्रा मरवाही को विकाश उनत्ति के पथ पर बहुत आगे ले जा रहे है