भारत का शिक्षक दिवस तो हर साल 5 सितंबर को मनाया जाता है लेकिन क्‍या आपको पता है कि विश्‍व शिक्षक दिवस भी हर साल 5 अक्‍टूबर को मनाया जाता है।

जेलगांव_भारत का शिक्षक दिवस तो हर साल 5 सितंबर को मनाया जाता है लेकिन क्‍या आपको पता है कि विश्‍व शिक्षक दिवस भी हर साल 5 अक्‍टूबर को मनाया जाता है।

 

यह विश्‍व भर के शिक्षकों के प्रति एक प्रकार से आदंराजलि प्रस्‍तुत करने का अवसर होता है।

 

शिक्षक महान मित्र और दार्शनिक होते हैं जो जीवन में हमारा मार्गदर्शन करते हैं।

श्रीमती नगमा शेख_ शासकीय अंग्रेजी माध्यम पाठशाला

 

दिन देश के शिक्षकों के सम्मान, समर्थन, पहचान मनाने का है। आइये हम आपको बताते हैं कि विश्‍व शिक्षक दिवस क्‍या है, यह क्‍यों मनाया जाता है, इसकी शुरुआत कब से हुई और इसका क्‍या महत्‍व है।