इंदिरा गांधी जिला अस्पताल में लोगों को डायलिसिस की निःशुल्क सुविधा मिल रही है।

। कोरबा _

इंदिरा गांधी जिला अस्पताल में लोगों को डायलिसिस की निःशुल्क सुविधा मिल रही है। जिला अस्पताल के डायलिसिस सेंटर में डायलिसिस सेवा के शुरु हो जाने से कोरबा सहित आसपास जिलों की जनता को अब परेशान नही होना पड़ रहा है। जिला अस्पताल के डायलिसिस सेंटर में अब तक लगभग तीन हजार लोग मुफ्त में डायलिसिस सुविधा का लाभ ले चुके है। जिला प्रशासन लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए इस दिशा में लगातार कार्य कर रहा हैं। स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ बनाया जा रहा है। जिला अस्पताल में डायलिसिस सेंटर शुरू होने से डायलिसिस की आवश्यकता वाले बीमार मरीजों को मुफ्त में डायलिसिस की सुविधा मिल रही है। जिले के बीमार मरीजों को डायलिसिस कराने दूर शहर जाने और ईलाज के महंगे खर्चों से भी राहत मिल रही है। इस डायलिसिस सेंटर से जिले वासियों को निःशुल्क डायलिसिस की सुविधा मिल रही है। पहले यह सेवा नही होने के कारण मरीजों को इससे लिये बाहर जाना पडता था और आर्थिक परेशानियों का सामना भी करना पडता था। जिले में डायलिसिस सेंटर होने से समय पर उपचार सुनिश्चित होने से मरीज की जान बचाई जा रही है। साथ ही ईलाज में आने वाले खर्च भी लोगों को नहीं करना पड़ रहा है। डायलिसिस सेवा ले रहे मरीज अस्पताल की व्यवस्थाओं तथा मरीजों को प्रदान की जा रही सेवाओं के संबंध में संतुष्टि प्रकट कर रहे हैं।