वन्य सरंक्षण सप्ताह के अवसर पर कोरबा वन मण्डल के साथ किया जागरूकता कार्यक्रम, वन्य जीवों के प्रति बच्चों में दिखा उत्सुकता।

 

 

छत्तीसगढ़ राज्य के कोरबा जिले में वन्य सरंक्षण सप्ताह दिनाक 02/10/2021 से 08/10/2021तक मनाया जा रहा है, इस कड़ी में रायपुर से आए नोवा नेचर वेलफेयर सोसायटी जो की राज्य में वन्य जीवों के सरंक्षण एवम संवर्धन में काम कार्य कर रही हैं और कोरबा के स्नेक रेस्क्यू टीम जो जिला में सांपो को सुरक्षित करने का काम कर रही हैं, जिला मुख्यालय से 25 किलामीटर दूर हाई स्कूल शासकीय उच्चतर महाविद्यालय मदनपुर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, इस क्षेत्र में कार्यक्रम करने का मकसद ये था की आस पास में किंग कोबरा बड़ी संख्या में देखे गया हैं जिसके लिए आस पास के बच्चों को जागरूक करना बहुत जरूरी हैं ये सोच कर आयुजित किया गया, वहा सभी बच्चों को सांपो से जुड़ी जानकारी दी गई साथ ही सर्प दंश होने पर क्या करना हैं और क्या नहीं, उसके साथ हाथी से जुड़ी जानकारी भी दी गई क्यों की आस पास के क्षेत्रों में हाथी का दखल बहुत अधिक बहुत हैं ,1 घण्टे के इस कार्यक्रम में बच्चे बड़ी उत्सुकता से देखते सुनते रहें फिर आखरी में बच्चों से वन्य जीवों से जुड़ी सवाल पूछा गया जिस पर बच्चों ने बढ़ चढ़ के जवाब दिया जिस पर जवाब देने पर बच्चों को चॉकलेट के रुप में ईनाम दिया गया, इस अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मदनपुर के प्रिंसिपल श्री बी आर राठिया जी, व्याख्याता श्री बघेल जी, पसरखेत रेंज ऑफिसर श्री एस मरावी जी, रेंज ऑफिसर श्री संजय लकरा जी, पसरखेत बीट गार्ड श्री कमलेश जी नोवा नेचर वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष एम सुरज जी, रिसर्च बायोलॉजिस्ट श्री फैज़ बक्श जी, स्नेक रेस्क्यू टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी, टीम के सदस्य देवाशिष, राकेश, मोंटू, साहिद, सौरव और गांव के लोग सम्मिलित हुए।

*जितेंद्र सारथी ने बताया* यह कार्यक्रम बहुत ही अच्छा रहा , साथ ही यह कार्यक्रम बच्चों के लिए बहुत ही लाभ कारी होगी, ये बच्चे आने वाले हमारे भविष्य है जिनको वन्य जीवों के प्रति जागरूक होना बहुत जरूरी हैं, इसी कड़ी यह कार्यक्रम रखा गया, बच्चों के बीच में पहोंच कर बहुत अच्छा अनुभव हुआ।