मरवाही के सहकारी बैंक में मैनेजर की मिलीभगत से हो रहा जमकर धांधली, महिला किसान के खाते से 19000 हजार रुपए पार…

मरवाही के सहकारी बैंक में मैनेजर की मिलीभगत से हो रही है जमकर धांधली,महिला किसान के खाते से 19000 हजार रुपए पार…

 

 

Marwahi: घटना मरवाही के बगरार गांव की है। जहां श्रीमती रामबती दुबे जो की गांव की किसान है जिनका धान का पैसा सहकारी बैंक में जमा है पैसे निकालने की सुविधा हेतु रामबती दूबे द्वारा एटीएम के लिए सहकारी बैंक में अप्लाई किया गया था ।परंतु बैंक के मैनेजर ने यह कहकर एटीएम नही दिया कि तुम दस्तखत नहीं कर पा रही हो और उसे वापस कर दिया था। पर अचानक कुछ दिन बाद रामबती दुबे के मो  नंबर में उसके उसी खाते से पैसा निकलने का मेसेज आया उसके बाद जब बैंक से स्टेटमेंट निकाला गया तो एटीएम से दो बार नौ हजार पांच सौ रुपए यानी 19000 कुल राशि निकाली गई थी ।जब इसकी शिकायत लेकर रामबती अपने पुत्र सैलेंद्र दुबे के साथ बैंक प्रबंधक के पास पहुंची तो आनन फानन में बैंक मैनेजर द्वारा रुपए फिर से उनके बैंक खाते में वापस जमा करवा दिया गया और किसी से शिकायत नहीं करने की बात कही गई।

वही जब इस बात की जानकारी गांव वालों को हुई तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से करने की सलाह दी। तब दोनो माता पुत्र द्वारा इसकी शिकायत थाने में की गई । ज्ञात हो की सहकारी बैंक के मैनेजर देवदत्त साहू मरवाही में विवादित रहे हैं और इनकी शिकायत शुरू से ही रही है। इनके ऊपर आरोप है की ये किसानों से पैसा निकलवाने के एवज में लगभग 1% राशि भी बतौर एडवांस लेते हैं। जिसकी शिकायत कई किसान सहित कांग्रेस के बड़े नेता भी कर चुके हैं पर अपनी पहुंच और रसूख के आगे किसी की नहीं चलने दी। देखना दिलचस्प होगा की इस एटीएम से फर्जी आहरण केस में जीपीएम पुलिस क्या कार्यवाही करती है और उस बैंक मैनेजर के ऊपर बैंक के उच्च अधिकारी क्या कार्यवाही करते हैं।