स्वयं सेवकों द्वारा स्वच्छ गौरेला — शुद्ध पर्यावरण अभियान के तहत नगर में वितरित किए गए निशुल्क फलदार पौधे,,,,,,,शामिल हुए C M O साहू !

स्वयं सेवकों द्वारा स्वच्छ गौरेला — शुद्ध पर्यावरण अभियान के तहत नगर में वितरित किए गए निशुल्क फलदार पौधे,,,,,,,शामिल हुए C M O साहू !

नगर के राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पर्यावरण विभाग के तत्वाधान में , नगर गौरेला एवं पर्यावरण को शुद्ध तथा हरा-भरा रखने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार के फलदार / छायादार पौधों के वितरण किया गया ! जिसमें नगर गौरेला के मुख्य नगर पालिका अधिकारी ( C M O ) ” नारायण साहू ” शामिल होकर कार्यक्रम को सम्पन्न कराए ! उक्त आयोजन में प्रदीप कुमार जायसवाल ( संयोजक :– मेरा प्रयास – नगर विकास ) एवं दीपक शर्मा ( जिला संयोजक– धर्म जागरण समन्वय ) की मुख्य भूमिका रही ! तथा स्वयं सेवकों की नगर टोली एवं जिला टोली उपस्थित रहे !