शादी का प्रलोभन देकर नाबालिक के साथ दुराचार.. FIR दर्ज होने के महज़ कुछ ही घण्टे में आरोपी चढा पुलिस के हत्थे.. किया जेल दाखिल.
कोरबा/कटघोरा 3 जुलाई 2024 : कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर लगातार हो रहे अपराधों पर सभी थाना, चौकियों को सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। उसी तारतम्य में कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी लगातार थाना क्षेत्र में हो रहे अपराधों पर नियंत्रण रखते हुए अपराधियों पर लगातार कार्यवाही कर रहे हैं। कटघोरा पुलिस ने एक पीड़िता की शिकायत पर महज़ कुछ ही घण्टे में कटघोरा पुलिस ने अनाचार के आरोपी को पकड़ने में बड़ी सफलता पाई है।
बतादें की छुरी के बाज़ार पारा निवासी दिलीप प्रजापति पिता उम्मन लाल उम्र 25 वर्ष ने एक नाबालिग पीड़िता को शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। उसके पश्चात पीड़िता को शादी करने के बहाने पीड़िता को भगाने का प्रयास किया। पीड़िता को कोरबा ले जाकर वही उसे किसी से मिलकर आता हूँ कहकर पीड़िता को वहीं छोड़कर भाग गया। जिसकी शिकायत पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ आकर मंगलवार 2 जून को कटघोरा थाना में दर्ज कराई। कटघोरा थाना प्रभारी ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी दिलीप प्रजापति के खिकाफ FIR दर्ज करते हुए आरोपी की पतासाजी शुरू की। मुखबिर की सूचना पर जानकारी मिली कि आरोपी दिलीप बिलासपुर में देखा गया है। थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने तत्काल टीम गठित कर बिलासपुर रवाना किया जहां आरोपी दिलीप को गिरफ्तार कर कटघोरा थाना लाया गया।
आरोपी दिलीप प्रजापति से पूछताछ में उसने अपना गुनाह स्वीकार किया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी दिलीप प्रजापति पर धारा 376 के तहत न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कर दिया है। इस कार्यवाही में कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी, उपनिरीक्षक शिव कोसरिया, एसआई राजेन्द्र प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक दीपक कश्यप का अहम योगदान रहा।