दिलीप बिल्डकॉन कंपनी से परेशान आदिवासी बैगा परिवार के लोगों ने विधायक से उचित कार्यवाही की मांग, हैवी ब्लास्टिंग से घरों मे दरार पर दरार हो रहे हैं,
कोरबा जिले अंतर्गत विकासखंड पोडी उपरोडा के ग्राम पंचायत कोनाकोना के आश्रित मोहल्ला घोघरापारा मे नेशनल हाईवे सड़क 130 के निर्माण के समय से लेकर आज तक इस बैगा मोहल्ले में गिट्टी खदान एवं क्रेशर संचालित है बैगा परिवार के लोगों ने बताया कि, डीबीएल कंपनी द्वारा अपने मीठी चुपड़ी बातों में फंसा कर हम अनपढ़ अज्ञान आदिवासियों को पैसे का लालच देकर हमारे जीवन परिजन के भूमि को अपने प्लांट में शामिल कर लिया है, जिसे लेकर उन परिवारों द्वारा कंपनी के इन हरकतों से तंग आकर विरोध प्रदर्शन किया था, तब जाकर उसके द्वारा कुछ राशियों का चेक प्रभावित लोगों को दिया गया था, माहौल शांत होने पर कंपनी के लोगों द्वारा चेक को वापस ले लिया गया, इन्हीं सब समस्याओं को लेकर क्षेत्र के विधायक मोहित राम केरकेट्टा को अपने मोहल्ले में बुलाया था, हम सभी लोगों ने हमारे मूलभूत सुविधाओं को लेकर एवं कंपनी द्वारा हमारे साथ अत्याचार करने की घटना को अवगत कराया है, खदान की ब्लास्टिंग के कारण आज उनके घरों में दरार पर दरार होते जा रहे हैं, कंपनी की इस अमानवीय कृत्य से समूचा बैगा परिवार भरी परेशान है, उपस्थित विधायक ने एक सप्ताह के भीतर पीड़ित बैगा परिवार के समस्याओं को समाधान कराने का आश्वासन दिया है, !!