बिलासपुर : विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत 1 अक्टूबर को जिले के प्रवास पर रहेंगे

बिलासपुर 30 सितंबर 2021 छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत 1 अक्टूबर को जिले के प्रवास पर रहेंगे। डॉ. महंत 1 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे सारागांव से बिलासपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। वे दोपहर 12.30 बजे बिलासपुर पहुंचेंगे और स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इसके पश्चात् दोपहर 2 बजे बिलासपुर से नवापारा, रतनपुर प्रस्थान करेंगे। वे दोपहर 3 बजे वहां पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात् वे शाम 4.30 बजे रतनपुर से सारागांव के लिए प्रस्थान करेंगे।