गौरेला पेंड्रा मरवाही: शासकीय भूमि की अवैध खरीदी बिक्री, बिक्रीनामा बनाकर बेच रहे प्लॉट, शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं.

शासकीय भूमि की अवैध खरीदी बिक्री, बिक्रीनामा बनाकर बेच रहे प्लॉट, शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला बने महज 3 साल ही बीते हैं। यहां प्रशासन को शासकीय भवनों और आवास के लिए जमीन कम पड़ रही है। वहीं दूसरी और नगर पंचायत गोरेला के वार्ड नंबर 14 की सरकारी जमीन पर कुछ कारोबारी फर्जी रूप से हक जमाकर बिक्री इकरारनामा बनाकर आमजनों को लाखों रुपए में बेच रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, ग्राम टिकरकला तहसील पेंड्रा रोड में खसरा नंबर 140/2/क, की 1:3310 हेक्टेयर भूमि सरकार की है और बड़े झाड़ के जंगल के रूप में राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज है। लेकिन इस सरकारी भूमि पर अवैध रूप से कब्जा और निर्माण कार्य लगातार कई वर्षों से हो रहा है। कई शिकायत के बाद भी इस शासकीय भूमि पर अवैध व निर्माण के विरूद्ध किसी प्रकार की वैधानिक कार्रवाई प्रशासन ने नहीं की है। वही कुछ भू माफियाओं ने नगरवासियों को अंधेरे में रखते हुए गैर न्यायिक स्टॉप में सरकारी जमीन 140/1/क खसरे में फर्जी रूप से बिक्री नामा बनाकर जमीन खरीदारों को कब्जा दे दिया है,

खरीदने वाले को बिक्री इकरारनामा में खसरा नंबर 886 बताकर जिस जमीन का कब्जा दिया जा रहा है। वह भूमि 886 खसरे में न होकर शासकीय भूमि 140/1/क में स्थित है, जो पूरी तरह से अवैधानिक है। इस मामले की शिकायत जनचौपाल में कलेक्टर एवं अन्य राजस्व अधिकारियों से की गई है। जिसमे पूरे मामले की जांच करते हुए कार्रवाई की मांग की है। परंतु 6 महीनों से अधिक समय बीत जाने के बाद भी किसी प्रकार की कार्यवाही नजर नहीं आ रही है

अवैध निर्माण से शासकीय भूमि की कमी

एक और जहां जिला बनने के बाद से विभिन्न विभागों के सरकारी कार्यालयों और कर्मचारियों के लिए आवास उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन को जमीन की तलाश करनी पड़ रही है। वहां पर लगभग डेढ़ हेक्टेयर जमीन पर अवैध कब्जा और खरीदफरोस्त होने से राजस्व विभाग का तो नुकसान हो ही रहा है, वहीं “भूमाफिया सरकारी जमीन को बेच कर मालामाल होते जा रहे हैं। प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने से ऐसे भूमाफियाओं के हौसले बुलंद है। और बेधड़क सरकारी जमीनों को बेच रहे हैं।

नक्शा बनाकर रास्ता निकाल रहे भूमाफिया

सरकारी जमीन पर नक्शा बनाकर भूमाफिया अपने प्लॉट के लिए रास्ता निकाल रहे है गौरेला में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा और उनकी बिक्री चल रही है। भूमाफिया अपनी जमीन के बराबर का रास्ता नगर पंचायत के वार्ड नंबर 14 में खसरा नंबर 140/1/क की सरकारी भूमि से निकाल रहे हैं और चौहदी बताकर बिक्री नामा दे रहे हैं। सरकारी जमीन पर बिक्री इकरारनामा बनाकर क्षेत्र के कई लोगों को फर्जी रूप से शासकीय भूमि का कब्जा देकर लाखों रुपए लिया जा रहा है , जिसमे खरीददारों को जमीन का सरकारी होने का अंदेशा भी नहीं है जो बाद में परेशानियों में घिर सकते

कब्जाधारियों का बना पीएम आवास

इस भूमि नगरपंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 में आती है, जहां नगर पंचायत की अनुमति के बिना सरकारी भूमि पर कई निर्माण कार्य कराए जा चुके हैं। वहीं अब भी निर्माण कार्य चल ही रहा है, जिसमें नगर पंचायत के अफसरों की मेहरबानी से सरकारी भूमि पर कब्जाधारियों की जमीन पर प्रधानमंत्री आवास का निर्माण भी कराया जा चुका है। सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण और निर्माण के संज्ञान में आने के बाद भी अभी तक नहीं की गई है।

पूर्व में पूरे मामले में राजस्व के उच्च अधिकारियों ने कहा था कि सरकारी भूमि की खरीदी बिक्री गैर कानूनी है पूरे मामले की जांच कर कड़ी कार्यवाही की जायेगी परंतु आपको बता दे की लगभग 1 साल होने के बाद भी आज तक राजस्व विभाग की कार्यवाही नजर नहीं आई। बता दे की 6 महीनो पूर्व अवैध निर्माण को हटाने के लिए आदेश जारी किया जा चुका है उसके बाद भी आज तक कार्यवाही नही हुई जिससे राजस्व विभाग के अधिकारियों की कार्य शैली पर सवाल खड़ा हो रहा हैं।