Marwahi: थमने का नाम नही ले रहे भ्रष्ट अधिकारी रेंजर दरोगा सिंह मराबी के कारनामे…

Marwahi: थमने का नाम नही ले रहे मरवाही रेंजर दरोगा सिंह के कारनामे…

 

 

मरवाही: वन मण्डल मरवाही के सबसे चर्चित वन परिक्षेत्र मरवाही जो कि लगातर पूरे प्रदेश में अपने कारनामों की वजह से सुर्खियां बटोर रहा है लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि वन परिक्षेत्र मरवाही अपने अच्छे कार्यों के लिए नही बल्कि मरवाही के काम चलाऊ कठपुतली रेंजर दरोगा सिंह मरावी व एसडीओ संजय त्रिपाठी और उनके कार्यशैली के कारण चर्चा में बना हुआ है दरोगा सिंह के भ्रष्टाचार का एक ताजा उदाहरण सामने आया है

जहाँ पर नेचर कैम्प में उनके देख रेख में ही इतना ज्यादा गुडवत्ता हीन कार्य कराया जा रहा था कि निर्माणाधीन छज्जा काम मे लगे मजदूर के ऊपर ही गिर गया जिसमें मजदूर को गंभीर चोट भी लगा है लेकिन मरवाही वन परिक्षेत्र के रेंजर, एसडीओ के द्वारा न ही मजदूर का बेहतर इलाज कराया गया न ही उसको किसी प्रकार का क्षतिपूर्ति दिया गया साथ ही एक बड़ा सवाल ये भी उठता है कि किसी भी निर्माण कार्य का निर्माणाधीन हिस्सा यदि टूट कर गिरता है

तो उससे ये स्पष्ट होता है कि कितना घटिया कार्य कराया जा रहा लेकिन अब तक मरवाही रेंजर दरोगा सिंह पर कोई कार्यवाही न होना अपने आप मे एक बड़ा सवाल खड़ा करता है कि आखिर दरोगा सिंह को किसका संरक्षण प्राप्त है जिससे उनपर लगातार अनियमितताओं का आरोप लगने के बाद भी कोई जाँच या कार्यवाही नही हो सका है विभाग को इस ओर जल्द ही ध्यान देना होगा साथ ही मरवाही में किसी योग्य रेंजर की पोस्टिंग भी जल्द ही करना होता ताकि मरवाही को भ्रष्टाचार मुक्त किया जा सके..!