गौरेला पेंड्रा मरवाही: वन परिक्षेत्र खोडरी में पारकुलेशन टैंक के नाम पर खुलेआम जमकर भ्रष्टाचार..
पारकुलेशन टैंक के नाम पर खुलेआम हो रहा भ्रष्टाचार.
मरवाही: वन मण्डल मरवाही के वन परिक्षेत्र खोडरी में पारकुलेशन टैंक के नाम पर लाखों रुपयों का भ्रष्टाचार किया जा रहा है पारकुलेशन टैंक जो शासन की एक महत्वपूर्ण योजना मानी जाती क्योंकि पारकुलेशन टैंक का निर्माण जंगल के अंदर भूमिगत जल स्तर को बढ़ाने के लिए किया जाता है लेकिन वन परिक्षेत्र खोडरी में पारकुलेशन टैंक के नाम पर वन कर्मियों द्वारा मनमानी करते हुए अपना जेब भरने का काम किया जा रहा जिसमे खोडरी वन परिक्षेत्र के पूर्व रेंजर परिहार एवं पूर्व एसडीओ डिंडौरे की मिलीभगत भी साफ नजर आती है
पारकुलेशन टैंक के नाम पर वन कर्मचारियों के द्वारा जंगलो मे पहले से ही पड़े हुए गड्ढों का चयन करके नाम मात्र की खुदाई करते हुए मनमाने ठंग से पारकुलेशन टैंक का कार्य पूर्ण होना बता दिया जाता है एवं पूरी राशि निकाल कर आपस मे मिल जुल कर बाँट लिया जाता है अब सवाल ये उठता है कि बिना उच्च अधिकारियों के संरक्षण के इतने बड़े स्तर में भ्रष्टाचार को अंजाम देना क्या एक बीट गार्ड एवं डिप्टी रेंजर के बस की बात है या फिर भ्रष्टाचार के इस काले कारनामे के पीछे कोई बड़ा नाम है
कही न कही इस मामले के तार मुख्य वन संरक्षक एवं प्रधान मुख्य वन संरक्षक तक जुड़े होने की संभावना भी साफ दिखाई देती है यही कारण है कि भ्रष्टाचार की तमाम खबरों के सामने आने के बाद भी वन मण्डल मरवाही के प्रति उच्च अधिकारियों का रवैया अब तक उदार बना हुआ है आखिर उच्च अधिकारी कब तक मरवाही वन मण्डल को ऐसे भ्रष्ट लोगो के हाथों बर्बाद होने के लिए यूँही पड़े रहने देते है