अवैध डीजल के विरुद्ध कोतवाली पुलिस की सख्त कार्रवाई 54 लीटर अवैध डीजल के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

 

अवैध डीजल के विरुद्ध कोतवाली पुलिस की सख्त कार्रवाई 54 लीटर अवैध डीजल के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

 

*पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भोजराम पटेल के द्वारा जिले में अवैध कबाड़/डीजल के विरुद्ध सख्ती से करवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इन निर्देशों के अनुरूप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कीर्तन राठौर और नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री योगेश साहू के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस सतत करवाई कर रही है। इसी तारतमय में 54 लीटर अवैध डीजल(ज्वलनशील पदार्थ) के साथ एक आरोपी के विरुद्ध कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया है। घटना की जानकारी देते हुए नगर निरीक्षक श्री विवेक शर्मा ने बताया कि, कोतवाली पुलिस को जरिए मुखबीर सूचना मिला कि प्रेम शंकर जयसवाल, रिहायशी इलाके में अपने घर सर्वामंगला रोड फोकटपारा कोरबा में अवैध रूप से ज्वलनशील पदार्थ डीजल बिक्री हेतु छुपा कर रखा हुआ है कि सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबीर के बताए अनुसार पते पर जाकर घेराबंदी कर रेड कार्रवाई किया गया, जहां मौके पर एक व्यक्ति अवैध रूप से ज्वलनशील पदार्थ डीजल के साथ मिला जिसे पूछताछ करने पर अपना नाम प्रेम शंकर जायसवाल बताया तथा अपना अपराध स्वीकार करने पर आरोपी के विरुद्ध धारा 285 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।*

*उपरोक्त कार्यवाही में नगर निरीक्षक श्री विवेक शर्मा के नेतृत्व में स. उ. नि. गणेशराम महिलांगे, प्रधान आरक्षक अजय सिंह,आरक्षक चंद्रकांत गुप्ता एवं आरक्षक विपिन बिहारी नायक की सक्रिय भूमिका रही।*