कृषि कल्याण परिषद के सदस्य अमन पटेल ने सोमवार को जन्माष्टमी के पर्व पर एन एस यू आई के दर्री इकाई के छात्रों से मिलकर के अपनी अनुभव एवं अपनी लम्बी सफर की परिश्रम पर चर्चा किया।

एन एस यू आई के छात्रों से मुलाक़ात की अमन पटेल ने

कृषि कल्याण परिषद के सदस्य अमन पटेल ने सोमवार को जन्माष्टमी के पर्व पर एन एस यू आई के दर्री इकाई के छात्रों से मिलकर के अपनी अनुभव एवं अपनी लम्बी सफर की परिश्रम पर चर्चा किया।

कोरबा जिला कांग्रेस कमिटी के जिला उपध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह ठाकुर जी ने एन एस यू आई के छात्रों के बीच मे पहुंच कर के उनके साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की एवं उन्होंने कहा की आप ऐसे ही हमेशा आप सभी संघर्ष कीजिए हम आपके साथ है। पूर्व पार्षद एवं एम आई सी सदस्य श्री इस्माइल कुरैशी ने भी इस मौके अपने अनुभवों को साझा किया। पूर्व सभा पति नगर पालिक निगम कोरबा श्री धुरपाल सिंह कँवर तथा श्री डॉ नेताम जी एवं अन्य कांग्रेस गण इस मौके पर उपष्ठित थे। छात्र संघ के पदाधिकारीयों ने सभी सम्मानियों का आभार व्यक्त किया इस मौके पर एन एस यू आई जिला सचिव इमरान, निकिता यादव अमन सिंह, प्रीतिका साइटोंडे, शालिनी पटेल, ओमकार सिंह, अनामिका यादव, संगीता यादव,खुशी मांझी, दुर्गेश चंद्रा, अभितोष सिंह, नागराज माला, शुभा साहू,साक्षी जायसवाल, अलीशा खातून, आशुतोष यादव, अमन कल्याणी, एवं अन्य पदाधिकारी गण उपष्ठित थे।