कटघोरा : मानिकपुरी पनिका समाज के नवीन सोसायटी बिंझरा के कबीर आश्रम में बैठक हुआ सम्पन्न…मनहरण दास महंत बने अध्यक्ष

मानिकपुरी पनिका समाज के नवीन सोसायटी बिंझरा के कबीर आश्रम में बैठक हुआ सम्पन्न…मनहरण दास महंत बने अध्यक्ष

कटघोरा/बिंझरा : मानिकपुरी पनिका समाज द्वारा पोंडीउपरोड़ा विकाशखण्ड अन्तर्गत ग्राम पंचायत बिंझरा के कबीर आश्रम में बैठक आहूत की गई। जिसमे समाज के प्रमुख कबीर आश्रम बिंझरा में भारी संख्या में सामाजिक जन उपस्थित हुए ,कार्यक्रम के शुरुआत में समाज के प्रमुख महंत श्री अहिबरन दास महंत जी के साथ सभी लोगों ने सद्गुरु कबीर साहेब के तैल चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलित कर, आरती के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, समाज के वर्तमान सोसायटी कुटेशर नगोई के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायत के सामाजिक जन भारी संख्या में उपस्थित हुए,और सभी वक्ताओं ने अपनी उद्बोधन में समाज के संबंध में अपनी अलग-अलग बातें रखी गई,

सभी बातों का सार रहा कि समाज मे व्याप्त रुढ़िवादी को समाप्त कर ,मानिकपुरी पनिका समाज को विकास की ओर ले जाना और एकजुटता के साथ काम करने व सहयोग की बातें ,समाज मे प्रमुखता से कही गई, तत्पश्चात वर्तमान सोसायटी कुटेशर नगोई में अधिक ग्राम पंचायत होने के कारण एक नवीन सोसायटी बिंझरा को सर्वसम्मति से बनाया गया नवीन सोसायटी बिंझरा में सिंघिया, कर्रा, मल्दा ,कोरबी,अचानकपुर,सीपत नागरमुडा, के सामाजिक जनों को नवीन सोसायटी बिंझरा में शामिल किया गया,नवीन सोसायटी गठन पश्चात कबीर आश्रम बिंझरा में उपस्थित सभी सामाजिक जनों द्वारा नवीन अध्यक्ष के रूप में मनहरण दास महंत (कोरबी)को सर्वसम्मति से निर्वाचित किया गया , उपाध्यक्ष कंवल दास महंत (सीपत),सचिव संपत दास (कर्रा) सह-सचिव बरन दास महंत(मल्दा) कोषाध्यक्ष रामायण दास महंत(सिंघिया) उप-कोषाध्यक्ष विष्णुदास महंत (अचानकपुर) संदेशवाहक – सुरभवन दास महंत (कर्रा)मीडिया प्रभारी-अजय दास महंत (कोरबी) एवं संरक्षक -नटेश्वर दास महंत(बिंझरा),चरण दास महंत(कोरबी),कीर्तन दास महंत (बिंझरा) सर्वसम्मति से नवीन सोसायटी बिंझरा के गठन के बाद सभी पदों पर निर्वाचन सम्पन्न हुआ , नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनहरण दास महंत ने कहा कि आज मुझे जो दायित्व सर्वसम्मति से समाज ने जो जिम्मेदारी दी है उसे मैं बखूबी निभाउंगा, और समाज मे एकरूपता अएगी और समाज मजबूत होगा समाज मजबूत होगा तभी हम मजबूत होंगे, समाज सर्वेपरि है,समाज के बिना हम सब अधूरे है विधुवंश तत्त्वों से निराश नही होना चाहिए ऐसे तत्वों ने राम को भी नही छोड़ा, नवीन अध्यक्ष ने कहा कि संगठन का समर्थन करते हुए की समाज के हित मे मेरा जीवन समर्पित है,और सभी को एक होने का आवहान भी किया।