कोरबा : ONC बार में छात्रों, युवा कांग्रेसियों और बाउंसरों के बीच जमकर हुई मारपीट…

कोरबा : ONC बार में छात्रों, युवा कांग्रेसियों और बाउंसरों के बीच जमकर हुई मारपीट…

कोरबा : आए दिन विवाद का पर्याय बन चुके पाम मॉल के ओएनसी बार में आज रविवार देर शाम फिर जमकर बवाल मचा। यहां न्यू ईयर की पार्टी सेलिब्रेट करने सेंट जेवियर स्कूल के नाबालिग विद्यार्थी पहुंचे थे। बार में ही युवा कांग्रेस नेता और उसके कार्यकर्ता भी पार्टी मना रहे थे। रात करीब 9 बजे बिल भुगतान को लेकर युवा कांग्रेस से जुड़े लोगों ने काउंटर पर आपत्ति दर्ज कराई। पेमेंट ज्यादा लेने को लेकर जब बात बढ़ी तो सेंट जेवियर के विद्यार्थियों ने भी इसका समर्थन कर कहा कि हम लोगों से भी ज्यादा पेमेंट लिया गया था और अक्सर ऐसा ही करते हैं। इससे पहले इन छात्रों का विवाद नाश्ते की प्लेट गिर जाने को लेकर ओएनसी की महिला कर्मचारी से हो गया था। इस आपत्ति और कहा-सुनी के मध्य युवा कांग्रेस नेता व इनके समर्थक लड़कों का काउंटर पर मौजूद कर्मचारियों से जमकर विवाद शुरू हो गया और इसी विवाद व मारपीट में सेंट जेवियर स्कूल के लड़के भी शामिल हो गए। 3 पक्षों के बीच गाली-गलौज और मारपीट से माहौल तनावपूर्ण हो गया और बाउंसरों ने भी छात्रों व युवकों पर अपने हाथ साफ किये। इस बीच मौके पर युवा कांग्रेस के एक सीनियर को बार में बुलाया गया। बार संचालक ने सेंट जेवियर स्कूल के प्रिंसिपल को भी मौके पर बुलाया और सारी जानकारी दी। प्रिंसिपल भी ओएनसी में पहुंचे थे व घटनाक्रम की जानकारी ली। इधर हंगामा मचने की खबर पुलिस तक पहुंची तो सीएसईबी चौकी पुलिस ने यहां पहुंचकर हालात को नियंत्रित किया। मार खाए लड़कों को लेकर पुलिस चौकी पहुंचने के बाद इन्हें मुलाहिजा के लिए अस्पताल भेजा गया। मुलाहिजा के बाद रिपोर्ट पर आवश्यक कार्रवाई करने की बात चौकी प्रभारी एसआई नवल साव ने कही गई है !!