सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र पांडे के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज,पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर ने मुख्यमंत्री निवास के समक्ष भूख हड़ताल करने का फैसला लिया वापस

कोरबा : कोरबा सृष्टि मेडिकल इंस्टिट्यूट कोरबा का मामला फिर से परवान चढ़ गया है। पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री निवास के समक्ष भूख हड़ताल पर आज बैठने वाले थे। श्री कंवर के इस चेतावनी से प्रशासन ने हड़कंप मच गया था। इसी बीच प्रशासनिक अधिकारियों के हस्तक्षेप पर बिलासपुर सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र पांडे के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया। कोरबा के रामपुर थाना में देवेंद्र पांडे के खिलाफ नजरी नक्शा में फेरबदल और अन्य आरोप के आधार पर धोखाधड़ी यानी धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया