*ईद के मुबारक पर्व पर युवा कांग्रेस जिला महासचिव आबिद अख्तर ने असंगठित मजदूरों को सुखा राशन वितरण किया…*

ईद के मुबारक पर्व पर युवा कांग्रेस जिला महासचिव आबिद अख्तर ने असंगठित मजदूरों को सुखा राशन वितरण किया…

कोरबा :- कलेक्टर की अपील पर ईद के मुबारक पर्व प्रोटोकॉल के निर्देश के पालन करते हुए कोरबा वासियों ने मनाया
आज जिला युवा कांग्रेस जिला महासचिव आबिद अख्तर ने भी अपने पर्व पर ईद-उल-फितर की जमात अदा कर आसपास के लोगों को जो घर पर होम आइसोलेशन पर है। उन भी लोगों सुखा राशन वितरण किया और लोगो को अपने घर पर रहने एवं कोविड के निर्देशों का पालन करने को कहा लोगों ने आबिद अख्तर को ईद की बधाई दी।
कोरोना महामारी में जहां अपने अपनों दूरी बनना लिए ऐसे में ऐसे कई कोरोना योध्दा निस्वार्थ अपनी सेवा दे रहे हैं। लोगों तक पहुंच कर उनकी समस्याओं को सुलझा रहे हैं।