विधायक डॉ केके ध्रुव ने मरवाही में 1 करोड़ 13 लाख की लागत से बनने वाले नवीन तहसील भवन व उप पंजीयक कार्यालय का किया भूमिपूजन…

मरवाही क्षेत्र में उपचुनाव के समय से ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने इस क्षेत्र में घोषणाओ की झड़ी लगा थी।जिसमे लगभग 400 करोड़ के कार्य चालू भी हो गए थे।इनमे कई तरह के पुल पुलिया,सड़क ,एनीकेट सहित कई भवन निर्माण भी समलित था।राजस्व विभाग के कई कार्यलय भी इन्ही घोषणाओं के बाद खोले गए। मरवाही उपचुनाव जीतने के बाद विधायक डॉ केके ध्रुव भी इस क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा प्रयासरत ही रहते हैं।यही कारण है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की भी पैनी नजर मरवाही के विकास कार्यो में रहती है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की इन्ही घोषणाओं में एक मारवाही का नवीन तहसील भवन भी था।आज मुख्यमंत्री के घोषणा के अनुरूप मरवाही में 71 लाख रुपये के नवीन तहसील भवन व 41 लाख रुपये की लागत से उपपंजीयक कार्यालय भवन का भूमिपूजन मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव के द्वरा विधिवत पूजा पाठ कर मंत्रोचारण से किया गया। इस अवसर पर विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा कि नवीन भवन बनने से तहसीली व पंजीयक के कार्यो में गति आएगी और कार्य सुचारू रूप से निर्बाध गति से संचालित होगा। उन्होंने इस नवीन भवन की स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को धन्यवाद भी ज्ञापित किया।आज के इस कार्यक्रम में मरवाही विधायक माननीय डॉ केके ध्रुव के अलावा जिला कांग्रेस के अध्यक्ष मनोज गुप्ता,जिला पंचायत सदस्य शुभम पेन्द्रों मरवाही जनपद अध्यक्ष मरवाही प्रताप सिंह, जनपद उपाध्यक्ष अजय राय, कांग्रेस नेता नारायण शर्मा,राकेस मसीह,वीरेंद्र बघेल,हरीश राय,नारायण श्रीवास,जनपद सदस्या उमा पाव,मालती वाकरे, कुम्हारी सहसराम वाकरे अधिवक्ता रामावतार मिश्रा, राजेन्द्र ताम्रकार,विक्रम तिवारी सहित अनेक जनप्रतिनिधि व कांग्रेस नेतागण व लोक निर्माण विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।