गौरेला पेंड्रा मरवाही: कलेक्टर ने मिडिल स्कूल कोटमीकला का किया निरीक्षण..

कलेक्टर ने मिडिल स्कूल कोटमीकला का किया निरीक्षण

अनुपस्थित पाए जाने पर शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश

           गौरेला पेंड्रा मरवाही 31 मार्च 2023/ कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने आज सेजेस उन्नयन के कार्यो की जानकारी लेने के दौरान मिडिल स्कूल कोटमीकला का निरीक्षण किया। उन्होने बच्चों के क्लासरूम में जाकर उनके पढ़ाई-लिखाई की स्तर की जांच की।

उन्होने बच्चों और शिक्षकों की उपस्थिति तथा शाला प्रबंधन की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि प्रधान पाठक श्रीमती रेहाना परवीन मातृत्व अवकाश पर है। जबकि शिक्षिका सुश्री स्वीकृति शुक्ला द्वारा बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाई गई। इस पर कलेक्टर ने उन्हे कारण बताओ नोटिस जारी करने संयुक्त कलेक्टर को निर्देशित किया।