मरवाही: सिविल न्यायालय, SDM ,तहसीलदार कार्यालय के सामने पानी ही पानी…
मरवाही: सिविल न्यायालय, SDM ,तहसीलदार कार्यालय के सामने पानी ही पानी…
मरवाही: बारिश के पानी की समुचित निकासी न होने के कारण मामूली बारिश होने पर ही सिविल न्यायालय, SDM कार्यालय ,तहसीलदार कार्यालय के सामने पानी ही पानी भर गया है। इसके कारण वहां आने-जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
थोड़ी सी बारिश में पानी का इतना अधिक भराव हो गया है कि अधिवक्ताओं एंव न्यायालय में आने जाने वाले पक्षकार एवं आमजनों को भारी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है , हर साल बारिश के दौरान मामूली बारिश होने पर भी कार्यालयो के सामने पानी भर जाता है। इस परिसर में सिविल न्यायालय, SDM कार्यालय ,तहसीलदार कार्यालय सहित अन्य ऑफिसें हैं, जहां सैकड़ों लोगों का रोजाना आना-जाना लगा रहता है।
कार्यालय परिसर में हर वर्ष पानी भरने के बावजूद संबंधित विभाग द्वारा पानी निकासी की कोई उचित व्यवस्था नहीं की गई। इस वजह से यहां हर साल पानी भरा रहता है। बीच सड़क में बनी यह तालाब न्यायालय के सामने का है तो बाकी गांवो की स्थिति किस कदर बदतर होगी आप समझ सकते हैं। मरवाही अधिवक्ता संघ व आने-जाने वाले लोगों ने कार्यालय परिसर में पानी निकासी की उचित व्यवस्था करने की मांग की है।