मर्डर मिस्ट्री: आखिर क्या है दिव्या की कहानी ? वह कैसे पहुँची कुएं में.. कटघोरा पुलिस जुटी जांच में..जल्द हो सकता है खुलासा..देखे वीडियो

मर्डर मिस्ट्री: आखिर क्या है दिव्या की कहानी ? वह कैसे पहुँची कुएं में.. कटघोरा पुलिस जुटी जांच में..जल्द हो सकता है खुलासा..देखे वीडियो

एसडीओपी कटघोरा ईश्वर त्रिवेदी

Katghora: बीते दिन कटघोरा से लगे ग्राम महेशपुर बायपास मार्ग में एक युवती की लाश कुएं में मिली थी जिसकी शिनाख्त पुलिस ने पाथा निवासी दिव्या सिंह के रूप में की है,जो ग्राम रंजना के हाई स्कूल में 11 वी छात्रा थी।दिव्या को जब कुएं से निकाला गया तो उसके चेहरे व अन्य हिस्सों पर गम्भीर चोट के निशान पाए गए थे,जो प्रथम दृष्टया ही मर्डर जैसा प्रतीत हो रहा था।बायपास मार्ग से कुआ काफी दूरी पर जहां कुएं के कुछ दूरी पर चप्पलें भी मौजूद थी जिसमे एक टूटी हुई अवस्था मे पड़ी थी। जो पुलिस के लिए अहम कड़ी हो सकती है।बता दे कि दिव्या कोरबा जिले ब्लाक पोड़ी उपरोड़ा के ग्राम पाथा की रहने वाली थी जो विकासखंड कटघोरा के ग्राम रंजना में अपनी मौसी के घर रह कर हाई स्कूल रंजना में पढ़ाई कर रही थी।प्राप्त जानकारी के अनुसार दिव्या 15 मई को स्कूल से अपना रिजल्ट लेने ग्राम पाथा से रंजना अपनी मौसी के यहाँ आई थी।जहां दिव्या अपनी मौसी के घर दो दिनों तक रुकी फिर वह 18 मई को रंजना में ही अपने नजदीकी रिश्तेदार के यहाँ आ गई,जहाँ दिव्या 21 मई तक रुकी फिर दिव्या 22 मई को सुबह 9:30 बजे बस से कटघोरा के लिए यह कहकर रवाना हो गई कि उसका भाई इसे लेने आया है,पर दिव्या अपने घर नही पहुँची और 25 मई को दिव्या का शव कुएं में पाया जाता है।अब 22 मई से 25 मई के बीच ऐसा क्या हुआ कि दिव्या अपने घर न पहुच कर सीधे कुएं में समा गई।इस बीच बड़ा सवाल यह है कि दिव्या जब रंजना से पाथा जाने के निकली तो वह महेशपुर बायपास मार्ग कैसे पहुँची,और दो दिनों तक दिव्या आखिर कहा रुकी थी।बताया जा रहा है कि दिव्या का किसी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसकी परिवार के लोगों को भनक भी थी और कई बार समझाइश भी दी जा चुकी थी।इस बीच ये बाते भी सामने आई है कि दिव्या अलग अलग नम्बरो से अपने दोस्तों को फोन किया करती थी।बहरहाल कुछ कह पाना संभव नहीं होगा, पीएम रिपोर्ट आने के बाद कुछ अहम खुलासे हो सकते हैं अंदेशा यह भी लगाया जा रहा है कि दिव्या का शोषण हुआ होगा फिर बात बिगड़ी होगी और इसे मारकर कुएं में फेंक दिया गया होगा,कटघोरा पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही जल्द ही इस ब्लाइंड केश का पटाक्षेप हो सकता है।