भ्रष्टाचार का केंद्र बना वन परिक्षेत्र कार्यालय मरवाही ,अधिकारी के साथ साथ कर्मचारियों में भी छाया भ्रष्टाचार का सुरूर…
भ्रष्टाचार का केंद्र बना वन परिक्षेत्र मरवाही अधिकारी के साथ साथ कर्मचारियों में भी छाया भ्रष्टाचार का सुरूर
मरवाही वन मण्डल अंतर्गत सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले वनपरिक्षेत्र मरवाही में हर दिन कोई न कोई नया मामला आता जा रहा है जिसको देख कर ऐसा प्रतीक होता है कि मरवाही वन परिक्षेत्र में कर्मचारियों में भ्रष्टाचार करने की होड़ सी लग गयी है
एक ताजा मामला सामने आया है जिसमे गलत तरीके से बबूल के लकड़ी के लिए अंतर्राजीय अभिवहन पास मरवाही वन परिक्षेत्र से बना दिया गया जिसमें मरवाही रेंजर दरोगा सिंह के सील का उपयोग भी किया गया जबकि अंतरराज्यीय अभिवहन पास जारी करने के लिए एसडीओ की आवश्यकता होती है लेकिन एसडीओ के द्वारा शायद रेंजर को इतना छूट दे दिया गया है जिससे वे अपनी मनमानी करते जा रहे है अब यदि बारीकी से इस अभिवहन पास की जांच की जाए साथ ही अब तक मरवाही परिक्षेत्र में बनाए गए सभी अभिवहन पास की जाँच कराई जाए तो और भी कई चौकाने वाले खुलासे हो सकते है लेकिन ये सब तभी संभव हो सकेगा जब भ्रष्टाचार की जड़ मरवाही एसडीओ संजय त्रिपाठी और रेंजर दरोगा सिंह मरावी को वहा से तत्काल हटाया जाए क्योंकि इनके द्वारा लगातार ऐसे ऐसे बड़े भ्रष्टाचार किये जा रहे जिसको देखते हुए अन्य कर्मचारियों पर भी इसका असर पड़ने लगा है अब देखना होगा कि इस मामले के सामने आने के बाद सीसीएफ राजेश चंदेले से लेकर पीसीसीएफ़ राकेश चतुर्वेदी क्या एसडीओ संजय त्रिपाठी और रेंजर दरोगा सिंह मरावी को मरवाही से हटा पाएंगे या फिर वो भी ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों के सामने नतमस्तक होकर रह जाएंगे आगे जो भी हो पर इन सबका खामियाजा मरवाही के मासूम जनता को ही भुगतना पड़ रहा है..!