गौरेला पेंड्रा मरवाही: पुलिस द्वारा जिले के स्कूलों में लगातार दी जा रही अभिव्यक्ति ऐप्स की जानकारी..

जीपीएम पुलिस द्वारा जिले के स्कूलों में लगातार दी जा रही अभिव्यक्ति ऐप्स की जानकारी

महिलाओं की सुरक्षा से सम्बंधित है एप्स

जीपीएम: महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा हेतु जीपीएम पुलिस काफी सवेंदनशील है। छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा जारी अभिव्यक्ति एप्स संकट में फंसी महिलाओं को त्वरित पुलिस सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से संचालित किया जा रहा है। अभिव्यक्ति के माध्यम से कोई भी महिला संकट के समय ऐप्स के माध्यम से शिकायत दर्ज करवाकर पुलिस की सहायता त्वरित रूप से पा सकती है।

इसी तारतम्य में दिनांक 09/02/ 2022 को जिला जीपीएम में पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल के निर्देशन में, ऐप्स की नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा के मार्गदर्शन में महिला सेल प्रभारी निरीक्षक लता चौरे एवं टीम के द्वारा जिले के मल्टीपरपज स्कूल पेण्ड्रा, कन्या हायर सेकंडरी स्कूल पेण्ड्रा एवं नेहरू कन्या छात्रावास ज्योतिपुर मे जाकर बच्चों व टीचरों को अभिव्यक्ति ऐप्स के विषय में जानकारी देकर उसकी उपयोगिता के बारे में साथ ही अभिव्यक्ति ऐप्स को कैसे संचालन करना है आदि के बारे में विस्तार से बताया गया।