गौरेला पेंड्रा मरवाही : केवट फाउंडेशन के प्रांतीय सम्मेलन में मुख्य अथिति के रूप में समलित हुए मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव..

मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव आज मरवाही विधानसभा के पथर्रा ग्राम में केवट फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित केवट समाज के बैठक में मुख्य अथिति के रूप में सम्मलित हुए।ज्ञात हो कि केवट फाउंडेशन का प्रमुख उद्देश्य केवट समाज को संगठित कर इसे संगठनात्मक रूप से मजबूती प्रदान करना है।इस प्रांतीय बैठक के अवसर पर केवट समाज को सम्बोधित करते हुए डॉ केके ध्रुव ने कहा कि केवट समाज सामाजिक दृष्टि से उन्नत है किंतु आजकल सभी समाजों की तरह विभिन्न प्रकार की कुरीतियां भी बलवती होती जा रही हैं जिन्हें हमें सब मिलकर दूर करना है। उन्होंने कहा कि हमे सब मिलकर युवाओं को नशाखोरी,शराब खोरी,जुआ ,जैसे अन्य सामाजिक बुराइयों से समाज को बचाना है।इस अवसर पर डॉ केके ध्रुव ने बालिकाओ के शिक्षा व संस्कार में जोर देने की बात कही।विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा कि समाज के प्रमुख लोगो से आर्थिक रूप से पिछड़े सामाजिक व्यक्ति की मदद करने की बात कही।उन्होंने कहा कि समाज के जरूरतमंद लोगो को उनके जरूरत के हिसाब से सहयोग उपलब्ध कराकर इस फाउंडेशन की सार्थकता सिद्ध की जा सकती है। इस अवसर पर केवट समाज फाउंडेशन के प्रमुख पदाधिकारियों व सामाजिक लोगो ने विधायक डॉ केके ध्रुव के कार्यो व उनकी लोकप्रियता की भूरी भूरी प्रसंशा की। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में केवट समाज की महिलाएं भी सम्मलित हुए।कार्यक्रम के बाद विधायक डॉ केके ध्रुव ने ग्राम पंचायत के प्रांगण में आम के पौधे का रोपण भी किया।कार्यक्रम में विधायक डॉ केके ध्रुव के अलावा केवट फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष हेमन्त केवट, जीपीएम के मरवाही से प्रयास केवट,धर्मेंद्र केवट, हरिशंकर केवट व अन्य ,महिला पदाधिकारियों में शशि केवट,जानकी केवट, सहित जिले के केवट समाज के प्रमुख व सैकड़ो नवयुवा उपस्थित रहे।