कोरबा: एकलव्य आवासीय विद्यालय में कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा 3 अप्रैल को..

एकलव्य आवासीय विद्यालय में कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा 3 अप्रेल को

10 मार्च तक लिए जाएंगे आवेदन

कोरबा 14 फरवरी 2022/जिले के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा 3 अप्रेल 2022 को आयोजित की जाएगी। चयन परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन 10 मार्च 2022 तक लिए जाएंगे। चयन परीक्षा में शामिल होने के लिए अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थी जिले में स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में आवेदन कर सकते हैं। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती माया वारियर ने बताया कि कक्षा छठवीं के चयन परीक्षा में भाग लेने के लिए विद्यार्थी अपना आवेदन विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छुरीकला, लाफा-पाली, पोड़ी-उपरोड़ा एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरबा से प्राप्त कर सकते हैं। विद्यार्थी अपना आवेदन भरकर निर्धारित समय-अवधि में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छुरीकला, लाफा-पाली एवं पोड़ी-उपरोड़ा में जमा कर सकते हैं।