रीपा के निर्माणाधीन अधोसंरचना कार्यों को युद्धस्तर पर पूर्ण करने कलेक्टर ने दिए निर्देश..

रीपा के निर्माणाधीन अधोसंरचना कार्यों को युद्धस्तर पर पूर्ण करने कलेक्टर ने दिए निर्देश

मरवाही विकासखंड में रीपा सहित विभिन्न कार्यों का कलेक्टर श्रीमती महोबिया ने किया अवलोकन

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 16 फरवरी 2023/कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया आज मरवाही विकासखंड के ग्राम डोंगरिया और बंशीताल में निर्माणाधीन महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) सहित अन्य कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माणाधीन कार्यों को युद्धस्तर पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने ग्राम डोंगरिया में रीपा के तहत लगभग एक करोड़ रूपए की लागत से निर्मित दाल (मूंग, अरहर आदि) यूनिट की स्थापना के लिए अहाता निर्माण, मुख्य दरवाजा, रीपा परिसर में आवागमन के लिए सड़क निर्माण, बिजली हेतु ट्रांसफार्मर की स्थापना, शौचालय, नलकूप, मशीनों की खरीदी, स्थापना, रॉ मटेरियल, 200 क्विंटल स्टोरेज, दाल के प्रोसेसिंग- पैकेजिंग आदि के लिए प्रशिक्षण, छत्तीसगढ़ के किसानों से समर्थन मूल्य पर दालों की खरीदी, बिक्री आदि के लिए अधिकारियों से चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कोण्डागांव के बल्ब निर्माण करने वाली लैन्कों फाउंडेशन से संपर्क कर स्थानीय स्व-सहायता समूह की सदस्यों को प्रशिक्षित कराने के लिए कहा, ताकि यूनिट की स्थापना के बाद समूह के सदस्यों द्वारा बल्ब का निर्माण किया जा सके। कलेक्टर ने परिसर के पास मनरेगा से निर्मित डबरी में काली मिट्टी डालकर मछलीपालन कराने के निर्देश दिए।

विविध सुविधा सह मूल्य संवर्धन केन्द्र दानीकुंडी पहुंचकर कलेक्टर ने ट्राइबल डिलाईट आइसक्रीम इकाई का अवलोकन किया। उन्होंने समूह के सदस्य से सीताफल से आइसक्रीम बनाने की विधि, स्टोरेज के बारे में जानकारी ली। यह संवर्धन केन्द्र वन विभाग के सहयोग से संचालित है। सदस्यों ने जानकारी दी कि एक दिन में 18 किलो आईसक्रीम बनाई जाती है। कलेक्टर ने संवर्धन केन्द्र में ही संचालित ढेंकी चावल, लाख से चूड़ी निर्माण और तेल उत्पादन इकाई पहुंचकर उनके उत्पादन और बिक्री के बारे में जानकारी ली। बाजार से सरसों, तिल, और अलसी तेल की अधिक मांग होने के कारण तेल की बिक्री शीघ्र हो जाती है। कलेक्टर ने वैद्य श्री तीजराम रैदास को क्षेत्रीय दुर्लभ, लुप्तप्राय वनौषधि के संरक्षण-संवर्धन की जानकारी किसी शिष्य को देने के लिए कहा। कलेक्टर श्रीमती महोबिया ने ग्राम बंशीताल में रीपा अंतर्गत हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने परिसर में एसएजी शेड कम ट्रेनिंग सेंटर और शौचालय निर्माण के लिए अधिकारियों को कहा। कलेक्टर ने स्व-सहायता समूह के महिलाओं को लगन से तेल उत्पादन कार्य कर लाभ अर्जित करने के लिए प्रोत्साहित किया।

कलेक्टर ने धनपुर-पीपरडोल मार्ग पर सोन नदी में तीन करोड़ 86 लाख 36 हजार रूपए की लागत से नवनिर्मित पुल का अवलोकन किया। इस मार्ग में पुल निर्मित होने से मरवाही और पेन्ड्रारोड के बीच 10 किलोमीटर की दूरी कम हो गई है। कलेक्टर ने ग्राम पंचायत कुम्हारी में तालाब की सौंदर्यीकरण, गार्डन निर्माण हेतु सीमांकन आदि के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। श्रीमती महोबिया ने मरवाही में चौपाटी अधोसंरचना को शीघ्र पूरा करने और गढ़कलेवा के लिए स्थान आरक्षित करने के लिए कहा। उन्होंने स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम विद्यालय मरवाही द्वारा निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने पार्किंग, एक हाल और साईंस पार्क का निर्माण करने के लिए अधिकारियों को कहा। कलेक्टर ने चिचगोहना में वन भूमि से न्यायिक सेवा के कर्मियों के लिए आवासीय और पॉलीटेक्निक कॉलेज को भूमि आवंटन के लिए निरीक्षण किया। उन्होंने उद्यानिकी महाविद्यालय से संबंधित भूमि आवंटन के संबंध में भी अधिकारियों से चर्चा की। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी मरवाही श्री राहुल गौतम, एसडीएम श्री आनंदरूप तिवारी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन अभियंता श्री शरद श्रीवास्तव उपस्थित थे।