आंकलन शिविर में विधायक डाॅ के के ध्रुव की उपस्थिति में 54 दिव्यांगजनों का परीक्षण..

आंकलन शिविर में विधायक डाॅ के के ध्रुव की उपस्थिति में 54 दिव्यांगजनों का परीक्षण

            गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 16 फरवरी 2023/ समाज कल्याण विभाग द्वारा आज जनपद पंचायत पेंड्रा के ग्राम पंचायत कुदरी में आयोजित आंकलन शिविर में विधायक डाॅ के के ध्रुव की उपस्थिति में 54 दिव्यांगजनों का परीक्षण किया गया। कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया के मार्गदर्शन में दिव्यांगजन अधिनियम 2016 के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु 21 प्रकार के दिव्यांगजनों का डोर टू डोर सर्वे में चिन्हित दिव्यांगजनों का प्रमाण पत्र बनाने, यूडीआईडी कार्ड पंजीयन एवं आवश्यकता अनुसार उपकरण उपलब्ध कराने आंकलन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में कुदरी में आयोजित शिविर में कुल 54 दिव्यांगजन उपस्थित हुए। इनमें से 41 दिव्यांगजनों का प्रमाण पत्र बनाया गया। साथ ही 9 दिव्यांगजनों से पेंशन, 5 दिव्यांगजनों से सहायक उपकरण छड़ी, 2 दिव्यांगजनों से ट्रायसायकल, 1 दिव्यांग से श्रवण यंत्र और 1 दिव्यांग से मोटराईज्ड ट्रायसायकल प्रदाय करने हेतु आवेदन प्राप्त किये गये। शिविर में जिला मेडिकल बोर्ड से अस्थिरोग विशेषज्ञ डॉ. हेमन्त तंवर, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. रागिनी मरावी, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट श्री परमजीत पैकरा एवं समाज कल्याण विभाग से श्री कोमल सोनी, श्री नरेन्द्र कश्यप दिव्यांग पुनर्वास सहायक पेण्ड्रा, श्री धन्नू सिंह राठौर, सरपंच, सचिव, पंच एवं दिव्यांग मितान उपस्थित थे।