युसीमास अबेकस तिलक नगर सेंटर कटघोरा के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन…

युसीमास अबेकस तिलक नगर सेंटर कटघोरा के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन…

कटघोरा: युसीमास हेड आफ़िस द्वारा 21वी आनलाइन नेशनल लेवल प्रतियोगिता का आयोजन 28 व 29 जनवरी 2023 में किया गया । जिसमें कटघोरा युसीमास सेंटर के 6 बच्चों ने भाग लिया, इस प्रतियोगिता में छात्रों ने पिछले दो महीनो से आनलाइन प्रैक्टिस करते हुए 10 मिनट में गणित के 200 प्रश्न हल करके सभी को हैरत में डाल दिया, प्रतियोगिता में सभी बच्चो ने घर पर रहकर खूब मेहनत की व ऐतिहासिक जीत हासिल की। जिसमें 4th रनर अप ट्रॉफी सानवी सिन्हा पिता मिहिर सिन्हा ने हासिल की एवं अविका अग्रवाल पिता विकास अग्रवाल ने मेरिट की ट्राफी जीतकर कटघोरा एवं अपने माता पिता का नाम गौरवान्वित किया।

इसके अलावा अन्य सभी प्रतियोगियो कबीर जिन्दल , अनस मेमन , आरिबा खान , नूर जैनब को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए पार्टिसिपेशन ट्रॉफी प्रदान की गई ।।