संभागायुक्त डा. संजय अलंग गौरेला पेंड्रा मरवाही दौरे पर शासन के कार्यों की समीक्षा, तहसीलों का निरीक्षण

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 15 फरवरी 2023/ संभागायुक्त डॉ अलंग ने आज अनुभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय और तहसील कार्यालय पेंड्रारोड का निरीक्षण किया। उन्होंने राजस्व प्रकरणों के निराकरण की जांच की। डॉ अलंग ने विभिन्न हितग्राहियों को ऋण पुस्तिका, खसरा बी 1 और आरबीसी छह चार के तहत मुआवजा राशि का चेक प्रदान किया। उन्होंने बैगा जनजाति के बच्चों को जाति प्रमाण पत्र भी प्रदान किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया भी उपस्थित थीं।