विधायक डॉ केके ध्रुव ने प्राथमिक शाला बरटोला का किया औचक निरीक्षण…बच्चो को बांटी टाफियां और बिस्किट..
विधायक डॉ केके ध्रुव ने प्राथमिक शाला बरटोला का किया औचक निरीक्षण…बच्चो को बांटी टाफियां और बिस्किट..
गौरेला पेंड्रा मरवाही: मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव ने आज प्राथमिक शाला बरटोला तेंदूमूडा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान संस्था के प्रधान पाठक सहित सत प्रतिशत बच्चे उपस्थित मिले।अपने निरीक्षण के दौरान विधायक डॉ केके ध्रुव ने बच्चो से उनका नाम और उनके माता पिता का नाम पूछा और कुछ किताबी और सामान्य ज्ञान भी पूछा जिसे सभी बच्चों ने बारी बारी से उत्तर दिए।विधायक डॉ केके ध्रुव ने प्रत्येक उपस्थित बच्चो के स्वास्थ्य की भी जानकारी ली और उन्हें बिस्किट टाफी आदि प्रदान किए।इस दौरान मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव ने शाला परिसर की साफ सफाई व मध्यान्ह भोजन का भी जायजा लिया।शाला प्रागढ़ की साफ सफाई और मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता से विधायक डॉ केके ध्रुव संतुष्ट नजर आए। उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर शाला में बाउंड्री वॉल सहित नवीन सौचालय निर्माण कराने का आश्वासन भी दिया।