भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ सरकार का जलाया पुतला, लगये नारे
हिमांशु डिक्सेना की रिपोर्ट/विगत दिनों मुख्यमंत्री निवास के बाहर बेरोजगार युवक द्वारा आत्मदाह का प्रयास किया गया था जिसके विरोध में भाजयुमो द्वारा 30 जून को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया, लेकिन 13 जिलों में पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक लाठी के बल एवं थाने में बेवजह बैठा कर प्रताड़ित करने जैसा व्यवहार भाजयुमो कार्यकर्ताओ के साथ किया गया था जिसके विरोध में भाजयुमो प्रदेश एवं जिला नेतृत्व के आह्वान पर पाली मण्डल के युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने अपने घरों के बाहर छत्तीसगढ़ सरकार का पुलता फूंका युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लाईव होकर जनता से अपनी बात रखते हुए कहा कि धमतरी के युवा हरदेव सिन्हा ने मुख्यमंत्री निवास के सामने जो आत्मदाह करने का प्रयास किया है वह प्रदेश सरकार के निकम्मे पन का परिणाम है इस सरकार ने विधानसभा चुनाव पूर्व लोकलुभावन वादे कर युवाओं को छलने का काम किया व उनके वोट बटोरे, लेकिन सत्ता में आ जाने के बाद युवाओं के प्रति इस सरकार ने किसी भी प्रकार की जिम्मेदारी नही निभाई है ।
प्रमुख रूप से भाजयुमो जिला अध्यक्ष चिंटू राजपाल ने मुरली मनोहर सिंह, विभूति कश्यप के साथ भाजयुमो मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा ने अजीत श्रीवास, महामंत्री मुकेश कौशिक ने योगेश सिंह, पार्षद राजेश पारवानी ने विशाल मोटवानी और नितेश (गोलू) गुप्ता, जिला कार्यसमिति सदस्य राजा डिक्सेना ने भूपेंद्र जायसवाल लक्ष्मी कश्यप, बंटी जायसवाल, विक्की अग्रवाल ने ग्राम लाफा में धीरज दास, नवीन जगत के साथ, मण्डल उपाध्यक्ष तारकेश्वर पटवा ने नुनेरा में दाउराम साहू, टुम्पाल अहीर, देवी देवागन , ईम्तीयाज खान, विनोद कुमार, के साथ अनिरूद्ध जायसवाल ने जितेंद्र श्रीवास, सुनील साहू, सत्यम श्याम, मंडल मंत्री शिवाजीराव ने फुलवरिपारा में कृष्ण कुमार यादव और रमेश पटेल, विजय सिंह ने छत्रपाल सिंह और दिलमोहम सिंह के साथ तथा नवीन कुटारे, दीपक राजपूत ने पुतला फूंका ।