कोरबा: युवा कांग्रेस ने महाप्रबंधक, एसईसीएल कोरबा को सीएमडी,एसईसीएल बिलासपुर के नाम का सौपा पत्र ….!
अनुकम्पा नियुक्ति संबंदी मामलों में हो रही देरी को जल्द से जल्द निराकरण करने की मांग….
कोरबा: युवा कांग्रेस जिला कोरबा द्वारा युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मधुसूदन दास के नेतृत्व में एसईसीएल क्षेत्र में अनुकंपा नियुक्ति के सम्बंद में हो रहे देरी को लेकर सीएमडी,एसईसीएल बिलासपुर मुख्यालय के नाम का पत्र सीजीएम कोरबा को सौपा गया एव मांग की गई कि एसईसीएल क्षेत्र में जितने भी अनुकम्पा नियुक्ति संबंधित मामले है जल्द से जल्द उनका निराकरण किया जाए एव मृत कर्मचारियों के परिजनों को नौकरी प्रदान किया जाए…!!
इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मधुसुदन दास ने कहा की — हमारे द्वारा देखा गया है कि एसईसीएल अपने मृत परिजनो के प्रति सहानुभूति तो रखती है परंतु उनके समस्याओं के निराकरण हेतु कोई रास्ता नही निकलती है किसी भी मृत एसईसीएल कर्मचारी की वापसी को संभव नही परंतु उनके परिजनों में किसी को अनुकम्पा नियुक्ति देकर एक सहायता की जाती है परंतु एसईसीएल के अधिकारियों की लापरवाही कहे की कामचोरी एक नियुक्ति में साल भर से भी ऊपर का समय लगा दिया जाता है जल्दी करवाने के नाम पर पैसे तक कि मांग की जाती है आखिर कब तक ऐसा चलेगा युवा कांग्रेस मांग करती है कि मामले को संज्ञान में लेकर कार्यवाही किया जाए एव निराश्रितों को तत्काल प्रभाव से नौकरी प्रदान की जाए….!