गौरेला पेंड्रा मरवाही: मूल एवं ब्याज की रकम प्राप्त होने के बाद भी सूदखोर कर रहा था परेशान, पुलिस ने किया आरोपी को किया गिरफ्तार…
मूल एवं ब्याज की रकम प्राप्त होने के बाद भी सूदखोर कर रहा था परेशान, पुलिस ने किया आरोपी को किया गिरफ्तार…
गौरेला पेंड्रा मरवाही – जिले में बेखौफ सूदखोर सीधे-साधे लोगों को ब्याज पर रकम देकर उनका शोषण करने से बाज नहीं आ रहे हैं। गैर कानूनी धंधा करने वाले इन सूदखोरों को न कानून का डर है और न ही प्रशासन के डंडे की चिंता। गुरुवार को ऐसे ही एक सूदखोर के खिलाफ पुलिस ने जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार पेंड्रा थाना छेत्र के ग्राम घघरा निवासी रवि शंकर साहू पिता स्व.लक्ष्मी नारायण साहू ने बुधवार को रिपोर्ट दर्ज कराया कि पेण्ड्रा निवासी हितेश सूर्यवानी से घरेलू अवश्यकता पड़ने पर 30000 रूपये 5% ब्याज पर जनवरी 2020 में लिया था। रवि का कहना है वह तब से अब तक हितेश को करीब 30000रू मूलधन एवं 40000 रूपए ब्याज का भुगतान किश्तों में कर चुका है। भुगतान के बावजूद हितेश उस पर हिसाब अभी बाकी है मुझे 30000 रूपए लेना है नही दोगे तो तुम्हारे चेक में 60000 रूपए भरकर बाउंस कराकर कोर्ट में घसीटूंगा कहते हुए धमकी देने लगा। दिनांक 02 फ़रवरी 2022 को हितेश सूर्यवानी के द्वारा ब्लैंक चेक को बाउंस करा दिया गया, तथा 21 फरवरी को दोपहर हितेश सेानवानी ने गंदी गंदी गाली देते हुए गाडी चढावाकर जान से मारने की धमकी दिया है तथा मारने की कोशिश कर रहा था जिससे विजय साहू एंव आंनद साहू ने बीच बचाव किये है।
उक्त रिर्पोट पर अपराध क्रमांक 85/2022 धारा 294,506,384 भादवि एवं 4 कर्जा एक्ट कायम कर विवेचना में लिया जाकर थाना प्रभारी पेण्ड्रा के द्वारा अपराध की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई । पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के द्वारा प्रकरण में वैधानिक कार्रवाई करते हुए तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी का निर्देश दिए।
प्रकरण में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री अशोक वाडेगावकर के निर्देशन में थाना पेंड्रा की टीम के द्वारा आरोपी हितेश सूर्यवानी पिता स्व. ताराचंद सूर्यवानी उम्र 36 साल निवासी पुराना बस स्टैंड पेण्ड्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है।