देश के इतिहास में पहली बार पेट्रोल से महंगा हुआ डीजल……..दिल्ली में बना ये रिकॉर्ड- जानें कितनी कीमत हुई

नयी दिल्ली 24 जून 2020। देश के इतिहास में पहली बार डीजल की कीमतों ने पेट्रोल की कीमतों को पीछे छोड़ दिया है। देश में लगातार 18वें दिन तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। हालांकि बुधवार 24 जून को पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ, लेकिन डीजल की कीमत 48 पैसे बढ़ी है। इसके साथ ही दिल्ली में डीजल की कीमत पेट्रोल के मुकाबले 12 पैसे ज्यादा हो गई है।

बुधवार को पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला और फिलहाल दिल्ली में इसकी कीमत 79.76 रुपये पर ही बरकरार है. हालांकि डीजल की कीमत में बढ़ोतरी के बाद नया रेट 79.88 रुपये प्रति लीटर हो गया है. ये इतिहास में पहली बार है जब देश में पेट्रोल की कीमत डीजल के मुकाबले कम रह गई.हालांकि ये स्थिति सिर्फ दिल्ली में है. देश के बाकी हिस्सों में अभी भी पेट्रोल के मुकाबले डीजल का रेट कम है. दिल्ली में बढ़ी कीमत का एक कारण वैट भी है. दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन के दौरान डीजल पर वैट की दर को बढ़ा दिया था.

जानिए आपके शहर में क्या है रेट (इंडियन ऑयल)

शहर  पेट्रोल डीजल
दिल्ली 79.76 79.88
मुंबई 86.54 78.22
चेन्नई 83.04 77.17
कोलकाता 81.45 75.06
नोएडा 80.57 72.03
लखनऊ 80.46 71.94