कार्यकर्ता को कोई परेशानी हो तो सरकार को कहेंगे। अगर एसपी को भी हटाना पड़ा तो हटाएंगे’:पीसीसी चीफ मोहन मरकाम

बिलासपुर, छत्तीसगढ़। बिलासपुर दौरे पर पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम का सख्त तेवर में नजर आए। मीडिया से रूबरू हुए मरकाम ने कहा की प्रशासनिक कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।उन्होंने कहा कि प्रशासन में कोई अगर शिकायत या बात नहीं सुनेगा तो सरकार को बताना होगा। मरकाम ने आगे कहा कि अगर इसके लिए हमें एसपी को भी हटाना पड़ेगा तो हटाएंगे।मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि ‘प्रशासन में कोई बात नहीं सुनेगा तो सरकार को बताएं। मैंने शपथ लेते ही इस बात को कहा था। कार्यकर्ता को कोई परेशानी होगी तो सरकार को कहेंगे। अगर एसपी को भी हटाना पड़ा तो हटाएंगे’।