गौरेला पेंड्रा मरवाही: 14वे वित्त की राशि में नही हुई अनियमितता.. शिकायतकर्ता की उपस्थिति में किया गया जांच..

गौरेला पेंड्रा मरवाही: 14वे वित्त की राशि में नही हुई अनियमितता.

गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले के सेमरदर्री पंचायत में 14वे वित्त की राशि में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया था , जिसमे आज उपरोक्त कार्यों एवम भुगतान की जांच नायब तहसीलदार प्रशांत गुप्ता , निरीक्षक राजेश बरुवा सब इंजीनियर द्वारा ग्राम पंचायत सेमरदर्री पंचायत भवन में पूर्ण किया गया..जिसमे 14 वे वित्त की राशि में किसी भी प्रकार की अनियमितता नही पाई गई, किए गए कार्यों का ही भुगतान किया गया है जांच में शिकायतकर्ता श्रीमती ममता पावले भी उपस्थित थी , शिकायतकर्ता , जनप्रतिनिधियो व ग्रामीणों की उपस्थिति में कार्यों व भुगतान की विस्तृत रूप से जांच, भौतिक सत्यापन किया गया , जिसमे पंचायत ऊपर लगे सभी आरोप निराधार साबित हुआ ..आज की जांच में पंच,उपसरपंच ,गणमान्य नागरिक भारी मात्रा में उपस्थित थे….पंचायत सरपंच , सचिव के ऊपर हो रहे शिकायत की जांच पूर्ण निष्पक्षता के साथ संपूर्ण की गई…किए गए जांच एवम भौतिक सत्यापन से पंच,गणमान्य नागरिक एवं शिकायत कर्ता श्रीमती ममता पावले सभी संतुष्ट थे ….! साथ ही ग्रामीणों ने बताया की पंचायत ऊपर लग रहे सभी आरोप तथ्यहीन है पंचायत के द्वारा नियम अनुसार अच्छे कार्य किए जा रहे..

, भानु प्रताप सिंह कॉन्ग्रेस नेता

अध्यक्ष गौठान समिति

ग्रामीण ग्राम पंचायत सेमरदर्री