मरवाही: दिव्यांग बालिका रेशमा केवट ने बोर्ड की परीक्षा में लहराया परचम.
गौरेला पेंड्रा मरवाही : छत्तीसगढ़ में आज 10वी और 12वी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया है, जिसमें बालिकाओं ने फिर एक बार बाजी मारी है. वहीं, दिव्यांग स्टूडेंट्स ने विपरीत परिस्थितियों के बाद भी परचम लहराया.गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले अंतर्गत 100%दिव्यांग बालिका रेशमा केवट ने हाई स्कूल बरौर 10 वीं कि परीक्षा में 80% प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन और गौरवान्वित किया है, जिससे स्कूल के साथ साथ पूरे नगर में हर्ष व्याप्त है, आमजन बालिका की उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे है,बता दे की बालिका रेशमा केवट, ग्राम बरौर निवासी रामकुमार केवट की पुत्री एवँ मंडल अध्यक्ष भाजयुमो एकलव्य केवट की भतीजी है।