कोरबा: मेरे घर आना,तुम्हें स्पेशल टॉनिक दूंगा… बोलने वाले भाजपा पार्षद सुफल दास पर FIR दर्ज..

कोरबा: भाजपा पार्षद सुफल दास पर FIR दर्ज

 

 

कोरबा। नगर पालिक निगम के वार्ड 8 इमलीडुग्गू के भाजपा पार्षद सुफल दास महंत पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। मितानिन प्रभा कुर्रे ने स्वयं और पति के विरुद्ध पार्षद द्वारा अपराध दर्ज कराए जाने उपरांत कोतवाली में सुफलदास की शिकायत की थी।

मितानिन ने बताया कि उसके साथ अभद्र और अश्लील शब्दों का उपयोग किया गया। सर्वमंगला मंदिर के निकट भंडारा गृह में शुक्रवार को मितानिनों और पार्षदों की बैठक रखी गई थी। यहां अपनी-अपनी समस्या मितानिनों के द्वारा बताई जा रही थी। इस दौरान जब मेरी बारी आई तो पार्षद सुफ़ल दास ने कमेंट कर कहा कि तुम्हारे शरीर में 6 ग्राम खून की कमी है, मेरे घर आना तुमको स्पेशल टॉनिक दूंगा…। पार्षद की इस बात का वहां पर उपस्थित लोगों का लिहाज कर कोई जवाब नहीं दिया लेकिन घर लौट कर पति को यह बात बताई और इन शब्दों का उत्तर जानने के लिए पार्षद के घर पहुंचे थे। वहां पार्षद ने धमकी देने आए हो कहकर मितानिन और पति के साथ अभद्र व्यवहार कर दरवाजा बंद कर बंधक बनाकर मारपीट किया। यहां वार्ड के दूसरे लोग भी इकट्ठा हो गए थे और सूचना पर कोतवाली से पुलिस भी पहुंची थी। उस समय आपसी समझाईश हो गई थी और किसी तरह की एफआईआर की बात नहीं हुई लेकिन बाद में पार्षद ने थाना आकर एफआईआर दर्ज करा दिया। प्रभा कुर्रे ने कोतवाली टीआई सहित आदिम जाति कल्याण थाना में पार्षद के इस अभद्र व्यवहार की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की थी।

कोतवाली टीआई रामेंद्र सिंह ने बताया कि मितानिन प्रभा कुर्रे की रिपोर्ट पर सुफलदास के विरुद्ध धारा 294, 506, 323,142 भादवि के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना और आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। इस मामले में पीड़िता ने एक्ट्रोसिटी की धाराओं के तहत भी एफआईआर का आवेदन दिया है जो शीर्ष अधिकारियों के मार्गदर्शन में आदिम जाति कल्याण थाना द्वारा किया जाएगा।