मरवाही: अवैध पत्थर उत्खनन पर डीएफओ दिनेश पटेल के नेतृत्व में बड़ी कार्यवाही…
अवैध पत्थर उत्खनन पर मरवाही डीएफओ दिनेश पटेल के नेतृत्व में बड़ी कार्यवाही
मरवाही: वन मंडल मरवाही के वन परिक्षेत्र गौरेला में मध्यप्रदेश की सीमा से लगे हुए करंगरा के जंगलो में विगत काफी दिनों से जंगल एवं पहाड़ों से पत्थरों का अवैध उत्खनन कर स्टोन क्रेसर में खपाया जा रहा था जिसकी जानकारी वन मंडल मरवाही के नवपदस्थ डीएफओ दिनेश पटेल को दिया गया जिस पर डीएफओ के द्वारा गौरेला वन परिक्षेत्र के रेंजर एवं अन्य वन कर्मियों के साथ लगातार इलाके में गश्त लगाया जा रहा था परंतु सफलता हाथ नही लग रहा था किंतु 14/05/2022 को भी पहाड़ों में पत्थर उत्खनन की जानकारी वन विभाग को जैसे ही प्राप्त हुई वन विभाग के द्वारा मामले को सक्रियता से लेते हुए तत्काल मौके पर पहुंच कर अवैध उत्खनन एवं परिवहन में लगे एक ट्रैक्टर को मौके पर ही पकड़ कर जप्त कर लिया गया जिससे पत्थर माफियाओं में खौफ का माहौल बना हुआ है क्योंकि जिस इलाके में ट्रैक्टर को जप्त किया गया है वंहा इस तरह की कार्यवाही करना काफी चुनौतीपूर्ण रहता है क्योंकि वो इलाका छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश की सीमा से लगा हुआ है जिसका फायदा पत्थर माफियाओ द्वारा हमेशा उठाया जाता रहा है परन्तु इस बार वन विभाग को एक बड़ी सफलता मिली है जिससे ये तो स्पष्ट होता है कि इस तरीके की कार्यवाही आगे भी देखने को मिल सकता है..!