CG हाईकोर्ट में बढ़ी जजों की संख्या:बार कोटे से सीनियर एडवोकेट सचिन सिंह राजपूत बने 13वें जज; केंद्र सरकार ने जारी किया आदेश…

CG हाईकोर्ट में बढ़ी जजों की संख्या:बार कोटे से सीनियर एडवोकेट सचिन सिंह राजपूत बने 13वें जज; केंद्र सरकार ने जारी किया आदेश

 

 

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में एक जज की संख्या और बढ़ गई है। केंद्र सरकार ने आखिरकार बार कोटे से सीनियर एडवोकेट सचिन सिंह राजपूत को जज नियुक्त किया है। सात माह पहले सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें हाईकोर्ट जज बनाने की अनुशंसा की थी। इस संबंध में केंद्र सरकार ने आदेश जारी किया है। इस प्रकार हाईकोर्ट में जजों की संख्या बढ़कर 13 तक पहुंच गई है।

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जज के लिए करीब सात माह पहले दो नाम की स्वीकृति दी थी। जिसमें से बार कोटे से सचिन सिंह राजपूत का नाम शामिल था। लेकिन उस समय बेंच कोटे से दीपक कुमार तिवारी के नाम का ही आदेश हुआ था। कॉलेजियम की एक सितंबर को हुई बैठक में दोनों नाम को अप्रूव किया गया था। राष्ट्रपति से आदेश जारी होने हुआ तब सचिन का नाम अटक गया था। केंद्र सरकार ने दीपक तिवारी की ही नियुक्ति की अधिसूचना जारी की थी। आखिरकार देर से ही सही केंद्र सरकार ने अब सचिन सिंह राजपूत के नाम पर भी मुहर लगा दी है।