जिले की छात्रा कहेफ़ अंजुम को 10 वी बोर्ड की परीक्षा में प्रदेश में मिला दूसरा स्थान..विधायक डॉ के के ध्रुव ने दी बधाई..

जिले की छात्रा कहेफ़ अंजुम को 10 वी बोर्ड की परीक्षा में प्रदेश में मिला दूसरा स्थान..विधायक डॉ केके ध्रुव ने दी बधाई..

 

 

मरवाही: विधायक डॉ केके ध्रुव ने 10 वी बोर्ड की परीक्षा में प्रदेश में दूसरे स्थान प्राप्त करने पर जिले की छात्रा कहेफ अंजुम को अपनी बधाई व शुभकामनाएं दी है। उन्होंने अपने बधाई संदेश में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ग्रीन वैली स्कूल पेंड्रारोड की छात्रा कहेफ अंजुम ने पूरे प्रदेश में 98.17% पाकर पूरे जिले को गौरांवित किया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के पटल पर उद्दीप्तमान यह नव जिला नित नए आयाम गढ़ रहा है। बिजली, पानी ,सड़क व स्वास्थ्य सहित अब शिक्षा के क्षेत्र में भी यह नवीन जिला अछूता नहीं रह गया है। उन्होंने कहा कि हमारे ग्रामीण क्षेत्र में भी प्रतिभाओं की कमी नही है जरूरत है उन्हे पहचानकर उन्हें तराशने की। विधायक डॉ केके ध्रुव छात्रा कहेफ अंजुम सहित उनके माता पिता व उनके शिक्षको को भी अपनी बधाई प्रेषित की। विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा कि वे शीघ्र ही काहेफ अंजुम के घर जाकर उनसे मुलाकात कर उन्हे प्रत्यक्ष बधाई भी देंगे।