मरवाही: विधायक डॉ के के ध्रुव को राज्य मंत्री का दर्जा समर्थकों में खुशी की लहर…

मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव को राज्य मंत्री का दर्जा समर्थकों में खुशी की लहर—-

 

 

गौरेला पेंड्रा मरवाही: मरवाही के लोकप्रिय विधायक डॉ केके ध्रुव को छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य मंत्री का दर्जा दे दिया है उन्हें यह दर्जा सीजीएमएससी में संचालक के वजह से प्रदाय किया गया है।डॉ ध्रुव के अतिरिक्त डॉ प्रीतम राम को कैबिनेट मंत्री व विनय जायसवाल को राज्यमंत्री का दर्जा दिया गया है। ज्ञात है कि मरवाही विधायक डॉ केके मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सबसे खास व करीबी विधायको में जाने जाते हैं। वे विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत जी के भी खास हैं। शायद इसी का पारितोषिक उनका मिला है! डॉ के के ध्रुव विगत 15 दिनों से उत्त्तरप्रदेस के विधानसभा चुनाव में सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज में डटे हुए है।