विधायक व पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने कोतवाली प्रभारी समेत पुलिस अधीक्षक को FIR करने के लिए लिखा पत्र..

रामपुर विधायक व पूर्व गृहमंत्री कद्दावर आदिवासी नेता ननकीराम कंवर ने कोतवाली प्रभारी समेत पुलिस अधीक्षक को FIR करने के लिए दिया ओरिजनल पत्र

 

 

कोरबा: रामपुर विधायक व पूर्व गृहमंत्री कद्दावर आदिवासी नेता ननकीराम कंवर ने कोतवाली प्रभारी समेत पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की एवम बताया की अकलतरा विधायक श्री सौरभ सिंह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 33 के द्वारा माननीय प्रधानमंत्री को संबंधित शिकायत आवेदन पत्र के विरुद्ध मेरे फर्जी हस्ताक्षर कर लेटर हेड का दुरुपयोग करते हुए खंडन किया गया है  जबकि मेरे द्वारा लेटर नही दिया गया है, इस तरह मेरे फर्जी हस्ताक्षर कर लेटर हेड का पूर्णरूपेण दुरुपयोग किया गया है जो गंभीर अपराध है उक्त फर्जी हस्ताक्षर कर लेटर हेड का दुरुपयोग करने वाले के विरुद्ध तत्काल एस आई आर दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें।

यह जानकारी मो. न्याज नूर आरबी ने प्रेषित करते हुए प्रेस/मीडिया को जानकारी हेतु