पुरानी पेंशन बहाली के लिए जिलों में मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया ज्ञापन..

पुरानी पेंशन बहाली के लिए जिलों में मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया ज्ञापन

रायपुर 28 फरवरी: राजस्थान में पुरानी पेंशन बहाली के बाद छत्तीसगढ़ राज्य में भी पुरानी पेंशन बहाली की मांग जोरो पर है इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ अंशदायी पेंशन कर्मचारी कल्याण संघ एनएमओपीएस के पदाधिकारियों ने जिलों कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु और प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के साथ पुरे देश में पुरानी पेंशन बहाली की मुहिम चल रही है आज

दुर्ग, बेमेतरा, राजनांदगांव, बलौदाबाजार, धमतरी, कोरबा, पेंड्रा गौरेला मरवाही, अम्बिकापुर, जशपुर, कांकेर, जगदलपुर, सुकमा, बीजापुर, कोंडागांव, के साथ समस्त जिलो में जिला अध्यक्षता में माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया प्रांतीय पदाधिकारी सतीश पसेरिया बलवींदर कौर विनोद सिंह पियुष गुप्ता रमेश नेगी डिलेश्वर साव चन्द्रप्रकाश तिवारी सहित जिलों में संतोष नाग एन के राणा मंजु लता शौरी आरती साहू संतोष सोने आदि ने संयुक्त रूप से कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में जब तक पुरानी पेंशन बहाली नहीं होती तब तक संघर्ष जारी रहेगा

सभी ने कहा कि नेताओं को चार चार पेंशन मिल रहा है और हमारा पैसा जोखिम भरे शेयर बाजार में लगाकर हमें बर्बाद किया जा रहा है एनपीएस के तहत रिटायर होने वाले कर्मचारियों को ग्यारह सौ बारह सौ पेंशन मिल रही है ऐसे में कैसे सरकारी कर्मचारी अपने घर चला पाएंगे कांग्रेस सरकार ने अपने घोषणा पत्र में पुरानी पेंशन बहाली को रखा लेकिन आज तक कर्मचारियों को छला जा रहा है

यदि जल्द पुरानी पेंशन बहाली नहीं होती तो उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी पुरी जिम्मेदारी सरकार की होगी !