धरसींवा विधायक अनिता शर्मा ने किया दीपावली मिलन समारोह का आयोजन, सभी दलों के कार्यकर्ता पहुचे,,
0 दीपावली मिलन समारोह में राज्य सभा सांसद फूलों नेताम सहित कई जनप्रतिनिधि राऊत नाच में थिरके,,,
0 धरसींवा विधायक अनिता शर्मा ने किया दीपावली मिलन समारोह का आयोजन, सभी दलों के कार्यकर्ता पहुचे,,
धरसींवा। विधायक अनिता शर्मा ने स्थानीय मंगल भवन में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया जिसमें आसपास के सरपंच ,कार्यकर्ता,ग्रामीणों सहित बड़ी संख्या में सभी दलों के लोगो ने पहुच कर सौहार्द पूर्वक दीपावली मिलन के साथ एक दूसरे को बधाई दिए।इस आयोजन में विशेष रूप से पहुचे राज्य सभा सांसद श्रीमती फूलों देवी नेताम ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस बार दीपावली में केंद्र सरकार ने गरीबो को महंगाई की उपहार दिए है जिसमे गरीबों की कमर टूट गई है आज महिलाओं की किचन में महंगाई की मार झलक रही है।
दीपावली मिलन समारोह में राज्य सभा सासंद श्रीमती फूलोदेवी नेताम ने हरिभूमि से विशेष बातचीत में केंद्र के मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस दीपावली को गरीबों की मजाक उड़ाना करार दिया है।आज देश मे बढ़ती महंगाई और पेट्रोल डीज़ल के बढ़ते दामों को लेकर केंद्र सरकार बिल्कुल चिंतित नजर नही आ रही है। श्रीमती नेताम ने कहा कि केंद्र की मंत्री और सांसद को इस बात की चिंता नही है कि आज महिलाओं की किचन में गरीबों की भोजन किस तरह बन रहे है।ईंधन ,रसोईगैस, की कीमतें लगातार बढ़ रही है जंहा देश की गरीबो की कोई चिंता नही है।
0 दीपावली मिलन में रावत नाच में थिरके जनप्रतिनिधि–
दीपावली मिलन समारोह की मंच पर सुगम संगीत का कार्यक्रम रखा गया था जंहा पर जैसे ही स्थानीय रावत लोग सजधज कर जब मंच पर पहुचे तो खुद को इस नृत्य से रोक नही पाए और राज्य सभा सांसद श्रीमती फूलोदेवी नेताम और जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती डोमेश्वरी वर्मा ने रावत लाठी ले कर जम कर थिरके जिससे पूरा माहौल खुशनुमा हो गया।
0 दीपावली हमारी संस्कृति और परम्परा का अभिन्न हिस्सा—अनिता शर्मा,,
मंगल भवन में दीपावली मिलन समारोह के अवसर पर हरिभूमि से चर्चा करते हुए विधायक श्रीमती अनिता शर्मा ने कहा कि आज दीपावली मिलन समारोह मना रहे है जंहा सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच,ग्रामीण,कार्यकर्ता सहित कई लोग यंहा आये है और सभी से मेल मुलाकात हो रही है जिससे भाई चारा बढ़ते है। दीपावली के पर्व में मैं सभी की सुख और समृद्धि की कामना करती हूं।यह पर्व हमारी संस्कृति और परम्परा का अभिन्न हिस्सा है।
0 इनकी रही उपस्थिति—
राज्य सभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा, राज्य सभा सांसद श्रीमती फूलोदेवी नेताम,विधायक अनिता शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती डोमेश्वरी वर्मा,,रायपुर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गिरीश दुबे,जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष उधो राम वर्मा, दुर्गेश,जिला पंचायत सदस्य हरिशंकर निषाद,आर डी ए सदस्य राजेन्द्र पप्पू बंजारे, जनपद अध्यक्ष उत्तरा कमल भारती, उपाध्यक्ष चंद्रकांत वर्मा,पीयूष कोसरे,पंकज मिश्रा,मदन गोयल,शारदा वर्मा,अनिता गुरुपंच,मंजू वर्मा,जनपद सदस्य श्रीमती नीतू साहू,ऊषा जांगड़े,मोनिका ध्रुव, योगिता निषाद, साहिल खान सहित भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता सहित ग्रामीण उपस्थित थे।