गौरेला पेंड्रा मरवाही: एंबुलेंस के अभाव में हुई एक महिला की मौत…
एंबुलेंस के अभाव में हुई एक महिला की मौत
जीपीएम: मामला गौरेला पेंड्रा मरवाही के निमधा गांव का है जहां स्वास्थ्य विभाग की घोर लापरवाही देखने को मिली करीब करीब संध्या 6:00 बजे एक महिला को हार्ट अटैक आया जिसकी जानकारी 108 एंबुलेंस कर्मियों को दी गई जिन्होंने जल्द एंबुलेंस उपलब्ध कराने की बात कही परंतु लगभग डेढ़ घंटे तक कोई भी एंबुलेंस निमधा गांव तक नहीं पहुंची कुछ समय पश्चात फोन लगा कर दोबारा 108 से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि गाड़ी निमधा 10 मिनट पर पहुंच जाएगी गाड़ी यहां मरवाही से निकल चुकी है धीरे-धीरे महिला की स्थिति और भी खराब होती चली गई परंतु एंबुलेंस नहीं आई तब प्राइवेट गाड़ी करके उनको जिला अस्पताल की ओर ले जाया जा रहा था इसी दौरान रास्ते में ही महिला की मौत हो गई. जबकि जिला प्रशासन दावा करता है कि हमारे यहां स्वास्थ्य व्यवस्था बहुत ही अच्छी है परंतु इस प्रकार की अव्यवस्थाओं के कारण आज भी हमारा जिला स्वास्थ्य सुविधाओं से कोसों दूर है जबकि हमारे जिले के विधायक श्री के के ध्रुव पेशे से डॉक्टर रह चुके हैं और अभी हाल ही में उनको स्वास्थ्य विभाग की ओर से राज्य मंत्री का दर्जा दिया गया है इसी तरह लगातार 108 कर्मियों के द्वारा लोगों को ठगा जाता है एवं स्वास्थ्य विभाग की धज्जियां उड़ाई जाती हैं जिसके कारण गांव की मासूम जनता की जान चली जाती है इसी तरह अगर स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ होता रहा तू किस प्रकार का विकास हमारे जिले का. उपस्थित ग्राम वासियों का कहना है कि हमारे यहां स्वास्थ्य की बड़ी कमी है डॉक्टरों का अभाव है !