कोरबा: पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक का ग्राम पंचायत कुम्हारीसानी बना भ्रष्टाचार का पर्याय, गौठान निर्माण में भारी अनियमितता..

पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक का ग्राम पंचायत कुम्हारीसानी बना भ्रष्टाचार का पर्याय, गौठान निर्माण में भारी अनियमितता..

पोड़ी उपरोड़ा: सरकार की महत्वपूर्ण योजना नरवा, गरुवा, घुरवा अउ बारी में शुरुवात में तो बड़े-बड़े अधिकारियों ने अपनी सक्रियता दिखाई, लेकिन अब ये योजना भी भ्रस्टाचार की भेंट चढ़ती नजर आ रही है.

पोड़ी उपरोड़ा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत कुम्हारीसानी में सरपंच सुभावन सिंह कोर्चे सचिव चंदसाय कुशराम , रोजगार सहायक राजकुमार कोर्च के द्वारा गौठान निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार किया गया है 

गौठान का निर्माण गुवत्ताविहीन तरीके से करने का आरोप है. भष्टाचार ऐसा की शासन की नियमों की भी जमकर धज्जियां उड़ाई गई हैं. नियमविरुद्ध घटिया किस्म के सीमेंट ,घटिया किस्म की ईट का उपयोग का किया गया है. जिससे की राशि का गबन आसानी से किया जा सके. गौठान में सूचना पटल तक दिखाई नहीं दे रहा है. कुम्हारीशानी सरपंच का उदासीन रवैया पंचायत के विकास में बाधा बन रहा है.

जानकारी के बाद भी कार्रवाई नहीं

गौठान में चल रहे भ्रष्टाचार के संबंध में सरपंच से जानकारी लेने पर सरपंच ने किसी भी तरह की जानकारी देने से साफ इंकार कर दिया. सरपंच का कहना था कि गौठान बिल की राशि तो मुझे मिल गई है आपको जो करना है करें. ग्रामीणों की शिकायत और भष्टाचार से सम्बंधित मामले आने के बाद भी कार्रवाई न होना उनके बातों की सत्यता की पुष्टि करता है.

इंजीनियर के पास बात करने का समय नहीं

गौठान में चल रहे अनियमितता और गुणवत्ताहीन काम के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो सरपंच और इंजीनियर की मिलीभगत से कार्य को किया जा रहा है. इंजीनियर साहब का इस संबंध में कहना है कि घटिया किस्म के निर्माण कार्यों की जानकारी जनपद पंचायत अधिकारी को भी है. साथ ही गौठान जहां बनाया गया है वो भूमि समतल नही है भूमि की स्तिथि बद से बद्तर है, इसकी जानकारी भी इंजीनियर को है किंतु अंधेर नगरी चौपट राजा की तर्ज पर भर्राशाही को अंजाम दिया जा रहा है … ग्रामीणों ने बताया कि कुछ महीने पहले ही काम पूरा किया गया था…